Sports

IND vs NZ 2nd ODI Shahbaz Ahmed may replace Washington Sundar in team india playing 11 | IND vs NZ: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अब सिर्फ बेंच गर्म करेगा ये खिलाड़ी, पहले ही मैच में टीम पर बन गया था बोझ!



IND vs NZ 2nd ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा था, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी मैच में इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर बैठा सकते हैं. 
पहले वनडे मैच में टीम पर बोझ बना था ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर ऑलराउंडर टीम की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया था. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे. वह गेंद से साथ-साथ बल्ले से भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके. पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 14 गेंदों पर सिर्फ 12 रन का पारी खेली, वहीं 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 50 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. उनका ये खराब प्रदर्शन अब उन्हें भारी पड़ सकता है. 
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
23 साल के वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 14 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 224 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 मैचों में सुंदर ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं.
इस खिलाड़ी को टीम में मिल सकती है जगह 
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) प्लेइंग 11 में जगह पाने के बड़े दावेदार हैं. 28 साल के शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 4.81 की इकॉनमी के साथ 3 विकेट हासिल किए हैं. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

53 Excise Officers To Be Elevated
Top StoriesDec 24, 2025

53 Excise Officers To Be Elevated

Hyderabad: The departmental promotion committee (DPC) has proposed the promotion of 53 excise officials, including two joint commissioners,…

Scroll to Top