Uttar Pradesh

हरदोई ARTO ऑफिस में धूम्रपान करने वालों पर लग रहा अनूठा जुर्माना, स्वछता के साथ वातावरण भी हो रहा शुद्ध



हाइलाइट्सएआरटीओ कार्यालय में धूम्रपान करते पाए जाने पर लग रहा अनूठा जुर्मानाधूम्रपान करने पर जुर्माने के तौर पर लिए जाते हैं पांच गमलेकार्यालय परिसर में धूम्रपान करने वालों की आई कमीहरदोई. यूपी के हरदोई जिले में धूम्रपान के शौक़ीन लोगों पर एक अनोखे तरह का दंड लगाया जा रहा हैं. दरअसल, उपसंभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) में धूम्रपान करने वाले लोगों को एक अनोखी सजा दी जा रही है, जिससे कार्यालय का वातावरण भी शुद्ध हो रहा हैं, वहीं धूम्रपान करने वालों की संख्या में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

हरदोई के उप संभागीय कार्यालय में लोगों ने जगह-जगह गुटखा खाकर दीवारों को गंदा कर रखा था, ऐसे में उपसंभागीय परिवहन कार्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने कार्यालय में धूम्रपान करने वालों पर एक अनूठा जुर्माना लगाना शुरू कर दिया. संजीव कुमार सिंह ने कार्यालय में धूम्रपान करने वालो को पांच गमले पौधों के साथ कार्यलय में रखने का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया. एआरटीओ की इस अनूठी पहल के बाद कार्यलय में धूम्रपान करने वालों की संख्या में कमी आई हैं. वहीं पौधे युक्त गमले रखने से कार्यलय का वातावरण शुद्ध बन रहा हैं और कार्यालय की सुंदरता भी बढ़ रही हैं.

एआरटीओ संजीव कुमार सिंह के इस कार्य की जनपद में जमकर प्रशंसा की जा रही हैं. एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के बुरे हालात थे. लोगों द्वारा दीवारों पर पान मसाला खा कर थूका गया था. कार्यालय परिसर में लोगों का धूम्रपान करने से रोकने के लिए जुर्माना वसूलने के बजाय हम उनसे पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे अब कार्यालय में धूम्रपान करने वालों में कमी आई है. वहीं कार्यालय भी स्वच्छ हो रहा है. कहीं न कहीं एआरटीओ की इस पहल से वातावरण शुद्ध होगा और लोगों में भी पेड़ पौधों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और धूम्रपान को लेकर भी लोग सचेत होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 08:27 IST



Source link

You Missed

US, Russia Draft Ukraine Peace Plan Requiring Concessions
WorldnewsNov 21, 2025

अमेरिका और रूस ने यूक्रेन शांति योजना का मसौदा तैयार किया जिसमें यूक्रेन को समझौतों के लिए तैयार रहना होगा

अमेरिका और रूस ने यूक्रेन में भयंकर लड़ाई को समाप्त करने के लिए एक योजना बनाई है, जिसमें…

India, Australia shoulder 'greater responsibility' amid global turbulence: EAM Jaishankar
Top StoriesNov 21, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वैश्विक अस्थिरता के बीच ‘बड़ी जिम्मेदारी’ साझा की: विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली: बृहस्पतिवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 16वें भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों के वार्तालाप के…

Scroll to Top