Sports

क्‍या क्रिस गेल ने कहा क्रिकेट को अलविदा? इन बातों से हो रहा एकदम साफ| Hindi News,



नई दिल्ली: ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज टी20 विश्व कप में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के आखिरी मैच में आउट होने के बाद जिस तरह से दर्शकों का अभिवादन किया उससे लगा कि उन्होंने इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है.

गेल ने कहा क्रिकेट को अलविदा?

इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि इस बारे में कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए गॉगल्स (चश्मा) लगाकर पहुंचे और नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. पवेलियन लौटते समय गेल ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इस समय उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया. वेस्टइंडीज के गेंदबाज जब विकेटों के लिए तरस रहे थे तब गेल ने गेंद से टीम को दूसरी सफलता दिलाई. वह मिशेल मार्श को आउट करने के बाद खुशी से मस्ती के अपने अंदाज में उन्हें पकड़ लिया.

खुद दिए संकेत

इस अनुभवी खिलाड़ी को मैच के बाद कैमरे पर गाना गाते देखा गया और उन्होंने प्रशंसकों को अपने क्रिकेट के सामान भी बांटे. टी20 क्रिकेट में शनिवार को अपना 1045 वां छक्का लगाने वाले गेल अब 42 साल के हो गए है. उन्होंने हालांकि अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन वेस्टइंडीज को टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी होने के कारण टी20 विश्व कप में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके ड्वेन ब्रावो से जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गेल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कुछ पता होने से मना कर दिया.

ब्रावो ने कहा, ‘वह पहले ही आधे प्रारूप (सीमित ओवर) में खेलते हैं. आधे से उन्होंने संन्यास ले लिया है. मुझे नहीं पता है कि उन्होंने क्या फैसला किया है.’ मैच के दौरान कमेंटेटर इयान बिशप ने ‘ऑन एयर’ कहा, ‘सब कुछ इस ओर इशारा करता है कि हम आखिरी बार हम गेल को वेस्टइंडीज की जर्सी में देख रहे है.’ गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है. उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए है.

गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है. इसमें 2013 आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है. उनके वेस्टइंडीज के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन वह निश्चित रूप से विदेशी लीग में खेलेंगे.

गेल ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 2019 में खेला था. वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top