अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में लापता अधेड़ का शव 23 दिन बाद नहर में मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना जामो थाना क्षेत्र के गाड़ीपार गांव की है. अधेड़ का शव मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच की कार्रवाई में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय रामकेतार लोधी बीते 29 दिसंबर को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश में जुट गए. शारदा सहायक खंड 49 नहर पर मवई के पास उसकी बाइक व चप्पल दिखाई दिया. नहर किनारे मोटरसाइकिल मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में तीन दिन तक लापता रामकेतार की तलाश करती रही. लेकिन गोताखोरों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी रामकेतार का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार गमगीन होकर अन्य जगहों पर तलाश करने लगा.पिछले 23 दिन से परिवार रामकेतार की लताश में यहां-वहां भटक रहा था. आज यानी गुरुवार को नहर में पानी कम हुआ तो छत्ता का पुरवा के पास लकड़ी के बीच फंसे एक शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजन भी मौके पहुंच गए. उन्होंने शव की पहचान लापता रामकेतार के रूप में की.जामो एसएचओ अखिलेश गुप्ता का कहना है कि परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है. यदि कोई तहरीर मिलती है तो एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 19:19 IST



Source link