Sports

Michael clarke slapped by girlfriend amid cheat allegation video viral |Team India के इस ‘दुश्मन’ के परिवार में भयंकर बवाल, गर्लफ्रेंड ने मारा तो साली पर उतारा गुस्सा



Michael Clarke in Controversy: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में आ गए हैं. दरअसल, क्लार्क पर उनकी प्रेमिका जेड यारब्रॉज ने धोखा देने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्लार्क पर जेड थप्पड़ बरसा रही हैं. अंत में क्लार्क जेड की बहन जैस्मीन को मुक्का मारते हैं. 
वायरल वीडियो में माइकल क्लार्क शर्टलेस दिख रहे हैं. हालांकि क्लार्क अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि मैं कसम खाता हूं सच्चाई ये नहीं है. मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं. रिपोर्टों के अनुसार, क्लार्क अपनी प्रेमिका, उनकी बहन और पति कार्ल स्टेफनोविक के साथ छुट्टी पर थे. ये चारों अपने दोस्क के साथ डिनर रक थे. जेड की बहन ऑस्ट्रेलिया की जानी मानी होस्ट हैं. 
Watch:michael clarke karl stefanovic fight video.karl stefanovic and michael clarke fight.Michael Clarke and Stefanovic fight his girlfriend, and Karl Stefanovic at a public park in Noosa.#MichaelClarke#leakedvideos #fight#jamespackerhttps://t.co/YzDBWZzzK1 pic.twitter.com/4LQn3zmDKJ
— What_ever (@SoeverWhat) January 19, 2023
वीडियो सामने आने के बाद क्वींसलैंड पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने गुरुवार शाम को कहा कि हम एक महिला और पुरुष के बीच घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने अपने बयान में नाम तो नहीं लिया लेकिन उम्र का जिक्र जरूर किया. उन्होंने कहा कि हम 30 वर्षीय महिला और 41 वर्षीय व्यक्ति के बीच हुई घटना की जांच कर रहे हैं. 
बता दें कि क्लार्क 41 साल के हैं और जेड की उम्र 30 साल है. माइकल क्लार्क की गिनती ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों में होती है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने 2011 में रिकी पोंटिंग की जगह कप्तानी संभाली थी.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Scroll to Top