Sports

IND-AUS सीरीज से पहले इस घातक प्लेयर को फिट होने की उम्मीद, बॉलर्स के लिए बनेगा काल!



India vs Australia ODI Series: भारतीय टीम फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी को फिट होने की उम्मीद है. ये खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
इस खिलाड़ी को फिट होने की उम्मीद 
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने टखने के आपरेशन के बाद भारत के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज से पहले वापसी का लक्ष्य तय किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप से वह टखने की तकलीफ से जूझ रहे थे और दिसंबर में बिग बैश लीग भी नहीं खेल सके. अब वह फिट होने की राह पर है और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं. 
मार्श ने दिया ये बयान 
उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘आज पहली बार दौड़ा. वापसी करके अच्छा लग रहा था. यह कठिन भी था और आसान भी. मुझे थोड़ा काम करना होगा. उम्मीद है कि पांच से छह सप्ताह में खेलने लगूंगा.’ मार्श ने आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 
ग्लेन मैक्सवेल भी हैं चोटिल 
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें भारत का टेस्ट दौरा करना है और मैं उससे पहले पूरी तरह फिट होना चाहता हूं. समय ही बताएगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं. मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है.’
आस्ट्रेलियाई टीम नौ फरवरी से पहला टेस्ट खेलेगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मुंबई (17 मार्च), विशाखापत्तनम (19 मार्च) और चेन्नई (22 मार्च) में खेले जाएंगे. 
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top