Uttar Pradesh

Meerut News : बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल



मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नकली पुलिस यानी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जुल्फिकार नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. अहम बात यह है कि ये बदमाश गैंग बनाकर सुनसान रास्तों पर यह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं.दरअसल मुठभेड़ की ये घटना मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस अधिकारियों की माने तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जुल्फिकार के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद दो अन्य बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस को बदमाशों की कार से लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं.क्राइम ब्रांच की टीम बनकर की थी लूटपूछताछ के बाद एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के बहरोड रोड पर इन्हीं बदमाशों ने पुलिस के गेटअप में सर्राफा दंपत्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान 30 ग्राम सोना और हजारों की चांदी लूट ली थी. इसके अलावा नकदी और मोबाइल भी लुटेरे लूटकर ले गए थे. जिसके बाद से पुलिस नकली क्राइम ब्रांच वालों को ढूंढने में लगी हुई थी.एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मेरठ पुलिस के लिए यह गैंग चुनौती बन चुका था. क्योंकि पुलिस की गेटअप में लूट की वारदात को अंजाम देना पुलिस की बदनामी भी कर रहा था. मेरठ में देर रात मुठभेड़ के बाद जुल्फिकार की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. जुल्फिकार पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि जुल्फिकार के साथ ही मांगेराम पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. जो मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि पवन और मांगेराम की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 12:17 IST



Source link

You Missed

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Top StoriesSep 16, 2025

भारत और अमेरिका ने ट्रंप के 50% की कठोर शुल्क के बाद व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया है

भारत और अमेरिका के मुख्य शांतिभंगकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने के लिए बातचीत शुरू…

SC takes suo motu cognisance of discharge of industrial waste in Rajasthan's Jojari river
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकासी के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकास के मामले…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

उत्तर प्रदेश के ऐसे पांच गांव के नाम, जिन्हें पढ़ते ही आपको छूट जाएगी हंसी, जानिए इनके पीछे की रोचक कहानी!

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कई गांव ऐसे हैं जिनके नाम बड़े ही मजाकिया अंदाज में अंकित…

Scroll to Top