Uttar Pradesh

Viral Photo: कंधे पर स्विगी बैग टांगे बुर्के वाली महिला की तस्वीर वायरल, कौन है लखनऊ की रिजवाना?



लखनऊ. सोशल मीडिया पर इन दिनों लखनऊ से एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बुर्के में एक महिला स्विगी का बैग लादकर पैदल चलते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल (Photo Viral on Social Media) होने के बाद लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह महिला कौन है? क्या यह स्विगी में डिलीवरी गर्ल है या कोई और? यही जानने के लिए लोकल18 टीम पहुंची पुराने लखनऊ की जनता नगरी, जहां बेहद संकरी सी गली के अंदर एक कमरे में रिजवाना अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं.असल में, तीन साल पहले उनके पति लापता हो गए थे. बच्चों को पालने की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई. पहले उन्होंने दूसरी जगहों पर घरेलू काम किया लेकिन वहां छुट्टी नहीं मिलती थी और वह बच्चों को वक्त नहीं दे पा रही थी. ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों न खुद का कोई काम किया जाए और इसी कड़ी में उन्होंने डालीगंज के एक व्यापारी से 50 रुपये में स्विगी का बैग खरीदा और उसके अंदर डिस्पोजल और दूसरी चीजें रखकर बेचने लखनऊ की सड़कों पर निकल गईं. सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी उन्हें तब लगी जब वह चप्पल की एक दुकान पर पन्नी देने पहुंची.
जहां रिजवाना पॉलिथीन बेचने पहुंची थी, उस दुकान के मालिक ने उन्हें उनकी वायरल हो रही फोटो दिखाई और भविष्य के लिए शुभकामना दी. इसके बाद उनके घर लोगों के आने का सिलसिला बढ़ गया. अब आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक कई यूट्यूबर और दूसरे लोग इनसे मिलने आ रहे हैं. रिजवाना ने बताया एक दिन में उनकी कमाई एक से 2000 तक हो जाती है. सिर्फ पुराने लखनऊ में ही वह अपना सामान बेचती हैं.रिजवाना ने बताया कि वह 3 घंटे रोजाना पैदल चलती हैं. इसके बाद घर आती हैं. पास के ही एक दूसरे घर में खाना बनाने के लिए भी जाती हैं. उनके चार बच्चे हैं. एक लड़की की उन्होंने शादी कर दी है. दो लड़की और एक लड़का अभी उनके साथ घर में रहते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 08:07 IST



Source link

You Missed

Haryana to set up ATS after Faridabad university’s ‘links’ with Red Fort explosion surface
Top StoriesNov 22, 2025

हरियाणा फरीदाबाद विश्वविद्यालय के ‘संबंधों’ के सामने आने के बाद रेड फोर्ट विस्फोट में लिंक के बाद एटीएस की स्थापना करेगा

हाल ही में एक उच्च अधिकारी ने यह संकेत दिया है कि एटीएस का मुख्यालय पंचकुला या गुरुग्राम…

Scroll to Top