India vs Wales, Hockey World Cup 2023: भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया है. टीम के पास अब सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका है. अब भारतीय टीम की भिड़ंत वेल्स से होनी है. इस बीच टीम इंडिया के कोच ग्राहम रीड ने वेल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रणनीति बताई है. बता दें कि भारत पूल-डी में फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है.
कोच रीड ने बताई रणनीति
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने बुधवार को कहा कि भारत को हॉकी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में सीधे क्वालिफाई करने के लिए वेल्स को बड़े अंतर से हराने की जरूरत होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि मेजबान टीम दिमाग में यही सोचकर मुकाबले की शुरुआत नहीं करेगी बल्कि नैसर्गिक खेल खेलेगी. भारत पूल-डी में फिलहाल 2 मैचों में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है और टीम गुरुवार को अपने अंतिम लीग मैच में वेल्स के सामने होगी. इंग्लैंड की टीम बेहतर गोल अंतर की बदौलत पूल में टॉप पर है.
‘मैच से पहले पता है कि क्या करना है’
भारत और इंग्लैंड के दो दो मैचों के बाद 4-4 अंक हैं. इंग्लैंड की टीम गोल अंतर के हिसाब से भारत से आगे है. उसका गोल अंतर प्लस पांच है जबकि घरेलू टीम के प्लस तीन अंक हैं. भारत को हालांकि यह फायदा है कि उसे पता है कि अपने पूल डी के अंतिम मैच में क्या करना होगा क्योंकि इससे पहले स्पेन और इंग्लैंड का मुकाबला होगा. रीड ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह (मैच से पहले क्या करना है) जानना ही काफी अच्छा है लेकिन हम शुरू से ही इसके बारे में सोचते हुए नहीं उतरेंगे. ऐसा करना खतरनाक होगा.’
गोल की कमी पर बोले कोच
उन्होंने कहा, ‘हम अपना नैसर्गिक खेल खेलेंगे, हम इसे आसान रखेंगे और संयमित बने रहेंगे. हम इसके बाद से तेजी बरत सकते हैं.’ भारत ने दो मैचों में केवल 2 गोल किए हैं, गोल की कमी के बारे में पूछने पर रीड ने कहा, ‘इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं है. मैं तब चिंता में होता, जब हम मौके नहीं बना रहे होते लेकिन ऐसा नहीं है. बस ‘फिनिशिंग’ की कमी है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा भी होगा.’
हार्दिक की चोट पर नहीं दिया अपडेट
इस ऑस्ट्रेलियाई ने हालांकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह की चोट पर एमआरआई रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को गोलरहित ड्रॉ के दौरान चोटिल हो गए थे जिससे उनका वेल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. रीड ने कहा, ‘हार्दिक की एमआरआई रिपोर्ट, हमने जो सोचा था, उससे कहीं बेहतर थी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टूर्नामेंट में खेलेंगे.’
पेनल्टी कॉर्नर पर बोले कप्तान
यह पूछने पर कि क्या वह टीम में 18 के बजाय केवल 17 खिलाड़ियों का ही चयन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हम मैच के वक्त ही फैसला करेंगे.’ इस बीच कप्तान हरमनप्रीत सिंह से जब पेनल्टी कॉर्नर हिट नियम में बदलाव करने पर विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा. अगर पेनल्टी कॉर्नर डिफेंडरों के पास ज्यादा समय होगा. इससे पेनल्टी कॉर्नर की दर ज्यादा प्रभावित नहीं होगी. यह ड्रैग फ्लिकर की टाइमिंग पर निर्भर करता है.’ (Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Deadly assault on man who questioned Rajasthan MLA’s promises triggers political uproar
JAIPUR: A brutal attack on a young man who had been reminding an MLA of his election promises…