Uttar Pradesh

Jhansi: नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए ‘मौका ही मौका’, इस दिन से लगेगा रोज़गार मेला



शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी के युवाओं की किस्मत अगले दो महीने में बदलने वाली है. जनवरी और फरवरी माह में झांसी के लगभग 1,000 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी है. जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा जनवरी और फरवरी के महीने में दो बड़े रोजगार मेले का आयोजन करवाया जा रहा है. 28 जनवरी को सेवायोजन कार्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं, फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी एक वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा.

सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 28 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले में पांच से सात कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस मेले में लगभग 300 युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है. इनमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों कंपनियां शामिल होंगी. इनमें अधिकतर कंपनियां झांसी की ही होंगी. फरवरी के दूसरे सप्ताह में विभाग के द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें 20 से 25 कंपनियों के शामिल होने की योजना है. इस मेले में लगभग 700 युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है. इसमें भी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस मेले में कुछ कंपनियां बाहर से भी आएंगी. वृहद मेला संभवतः झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज में लगाया जाएगा.

परीक्षा से पहले युवाओं को मिलेगी नौकरी

झांसी जिले के सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद ने बताया कि विभाग के द्वारा एक साल के अंदर कई रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाता है. मार्च महीने में अधिकतर युवाओं की परीक्षाएं होती हैं. हमारा उद्देश्य है कि परीक्षा देने से पहले युवाओं के हाथ में उनका अपॉइंटमेंट लेटर हो. इस उद्देश्य के साथ ही इन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Employment News, Jhansi news, Job news, Job opportunity, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 18:03 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top