Sports

टेस्ट सीरीज से पहले इस कंगारू दिग्गज ने टीम इंडिया पर दिया ऐसा बयान, नफरत करेंगे भारतीय फैंस!| Hindi News



IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे भारतीय फैंस को नफरत हो जाएगी. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2004 के बाद से भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तरस रही है, लेकिन इस बार एडम गिलक्रिस्ट ने एक बयान देकर तहलका मचा दिया है. 
टेस्ट सीरीज से पहले इस कंगारू दिग्गज ने टीम इंडिया पर दिया ऐसा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को यकीन है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर स्पिनर नाथन लियोन के साथ तीन तेज गेंदबाजों को उतारेगी तो भारत में 19 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत सकती है. साल 2004 की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितयों में नए स्पिनर के साथ प्रयोग करना कभी फायदेमंद नहीं रहा है और पैट कमिंस को ऐसा करने से बचना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया 1969 से भारत में सिर्फ एक टेस्ट सीरीज जीत पाया है.
नफरत करेंगे भारतीय फैंस! 
एडम गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट सीरीज जीत जाएगा. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसी टीम और Playing 11 है, जिसमें साल 2004 की ऑस्ट्रेलियाई टीम की कई समानताएं हैं.’ एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अधिकतर टीम भारत में इस उम्मीद के साथ जाती हैं कि वे कोई नया स्पिनर सामने लाएंगी जो सामंजस्य बैठाकर भारत में सबको हैरान कर देगा लेकिन ऐसा नहीं होता.’
रिवर्स स्विंग कराने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहिए. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि अत्यधिक अनुभवी तेज गेंदबाजों को गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाजों को चुनें- और अगर ये तीन तेज गेंदबाज हैं जो वास्तव में अच्छी रिवर्स स्विंग प्राप्त कर सकते हैं और नाथन लियोन, जो स्पष्ट रूप से हमारे पास अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं तो ये अपनी भूमिका निभा सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा ही करना चाहिए.’
मिशेल स्टार्क अपने हाथ की अंगुली की चोट से उबर रहे
ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज 32 वर्षीय मिशेल स्टार्क अपने गेंदबाजी हाथ की अंगुली की चोट से उबर रहे हैं और उनके नागपुर में पहले टेस्ट से बाहर रहने की संभावना है. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की भी अंगुली में फ्रेक्चर हुआ है, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. उनके हालांकि नौ फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद है. पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्रीन की वापसी से टीम को अतिरिक्त स्पिनर चुनने का मौका मिल सकता है.
सीधे स्टंप्स को निशाना बनाओ
साल 2004 की सीरीज जीत और वर्तमान टीम के लिए इससे मिले सबक पर गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘हमने उस समय अपनी मानसिकता के साथ क्या बदलने की कोशिश की थी – और मुझे यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या ऑस्ट्रेलियाई इस बार ऐसा करता हैं- बस यूं ही किसी स्पिनर को मत उतारो.’ एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पहली गेंद से ही सीधे स्टंप्स को निशाना बनाओ. आक्रामक होने के लिए रक्षात्मक बनो. एक स्लिप से शुरुआत करो, मिडविकेट पर कैच लेने के लिए क्षेत्ररक्षक खड़ा करके शुरुआत करो, क्षेत्ररक्षक को सीमा रेखा पर खड़ा करके बाउंड्री के विकल्प को खत्म कर दो लेकिन कैच पकड़ने के लिए कुछ क्षेत्ररक्षक रखें- या तो शॉर्ट कवर या शॉर्ट मिडविकेट पर – और बस धैर्य रखें.’ (Source Credit – PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Scroll to Top