Health

Methi Ajwain Benefits: cure cold flu to stomach gas problem consume fenugreek and celery seed this way sscmp | Methi Ajwain Benefits: सर्दी-जुकाम से लेकर पेट की गैस की समस्या तक होगी दूर, इस तरह करें मेथी और अजवाइन का इस्तेमाल



Methi Ajwain Benefits: घर की रसोई में रखे कई तरह के मसाले आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन्हीं लिस्ट में शामिल हैं मेथी और अजवाइन, जिसके सेवन से सर्दी-जुकाम से लेकर पेट की समस्याएं दूर हो सकती है. इसके अलावा, इन दोनों को रोज खाने से डायबिटीज को कंट्रोल और मोटापा को कम किया जा सकता है. मेथी और अजवाइन आपके शरीर के कई तरह से फायदा पहुंचा सकती हैं, इसलिए इसे अपने किचन में जरूर रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि मेथी और अजवाइन को कैसे इस्तेमाल करके कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
मोटापाउम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म कम होने लगता है, जिसके कारण हमारा वजन बढ़ जाता है. सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में अजवाइन और मेथी का पाउडर मिलाकर पीने से शरीर का एक्स्ट्रा वजन तेजी से कम होता है. यह दोनों मसाले एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं.
ब्लड शुगरजिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल ज्यादा है, उन्हें अजवाइन और मेथी का साथ में सेवन करना चाहिए. मेथी ब्लड शुगर लेवल में होने वाले उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करता है.
गैस की दिक्कतगैस, बदहजमी, अपच, कब्ज, आदि जैसी होने वाली पेट की समस्याएं को भी दूर करने में अजवाइन और मेथी मदद करता है. इन दोनों के पाउडर को मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं. इससे पेट की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगे और तनाव भी कम होगा.
सर्दी-जुकामसर्दी-जुकाम में एक गिलास गुनगुने पानी में अजवाइन मिलाकर पीना फायदेमंद होता है. अजवाइन में बैक्टीरियल इंफेक्शन और वायरस से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं. इससे गले की खराश भी दूर होती है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है, यूपी में मौसम खराब होगा, बारिश होगी, तापमान गिरेगा, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति बदलने वाली है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा…

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

Scroll to Top