Sports

Washington Sundar may get place in team india playing 11 during New Zealand Series | IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज में अपना डूबता करियर बचाने उतरेगा ये खिलाड़ी! अचानक प्लेइंग 11 में जगह मिलनी हुई बंद



India vs New Zealand Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच भी खेले जाएंगे. इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ये दोनों सीरीज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाली है. ये  खिलाड़ी हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा बना था, लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मैचों में से इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 
न्यूजीलैंड सीरीज में डूबता करियर बचाने उतरेगा ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, ऐसे में आने वाली सीरीज वॉशिंगटन सुंदर के फ्यूचर को देखते हुए काफी अहम रहने वाली है. वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बल्ले से भी कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. 
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन 
23 साल के वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 12 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 मैचों में सुंदर ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top