Mohammed Siraj On Rohit Sharma: भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से पटखनी दी और वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक लगाए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने मैच में चार विकेट हासिल किए, लेकिन वह मैच में 5 विकेट झटकने से चूक गए. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
मोहम्मद सिराज ने दिया ये बयान
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कोशिश करना चाहता था और अपना पहला फाइफर हासिल करना चाहता था. बहुत कोशिश की, लेकिन आपको उतना ही मिलता है, जिसके आप हकदार होते हैं. आउटस्विंग अच्छी तरह से हो रही थी, लेकिन विकेट लेने का ओवर स्क्रैम्बल सीम था. मैं बस उन आउटस्विंग गेंदों से बल्लेबाज के मन में कुछ संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहा था. कप्तान ने मुझे फाइफर (पांच विकेट) दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हम क्या ही कर सकते हैं.’
मैच में किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपनी बॉलिंग से श्रीलंकाई बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल कर दिया. उनकी वजह से भारतीय टीम मैच में जीत हासिल करने में सफल रही.
वनडे वर्ल्ड खेलने के बने बड़े दावेदार
साल 2022 ने मोहम्मद सिराज वनडे की 18 पारियों में 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान सिराज की इकोनॉमी सिर्फ 3.9 की है और वह काफी किफायती भी साबित हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है. वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…