रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ: इस बार ठंड ने लखनऊ में 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां तापमान लगातार 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पर बना है. ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा तो शहरवासी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी चाय पीने का नया रिकॉर्ड बना दिया. इस बार शहर के बाजारों में चाय पत्ती की बिक्री में 3 से 5 गुना वृद्धि दर्ज की गई है.ठंड के इस मौसम में नवाबों के शहर लखनऊ में लोगों ने करोड़ों की चाय पी डाली. देखा जाए तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे की बोरियां लूटी जा रही हैं और वहीं शहर लखनऊ के लोग करोड़ों की चाय गटक जा रहे हैं. अब क्या करें, यह शहर ही नवाबों का है, ठंड लगी तो चाय पीने निकल गए. इन दिनों चाय की दुकानें भी यहां दिन-रात गुलजार हैं.क्या कहते हैं चायपत्ती के कारोबारीलखनऊ में चाय के कारोबारियों को इस वर्ष 3 से 5 गुना अधिक फायदा हुआ है. लखनऊ के अमीनाबाद स्थित गोहाटी टी कंपनी के मालिक आमिर नसीर ने बताया कि इस साल सर्दी अधिक पड़ी है, जिस वजह से तीन गुना व्यापार बढ़ गया है. हर साल चायपत्ती की मांग उतनी नहीं होती थी, जितनी इस बार है. वहीं दूसरे व्यापारियों ने खुलकर मुनाफे की बात तो नहीं की, लेकिन दबी जुबान में बताया कि इस बार उन्हें चायपत्ती के कारोबार में 8 से 10 करोड़ का फायदा हुआ है. इसका मतलब यह है कि लखनऊवासी इस साल करोड़ों की चाय पी गए हैं. यहां बता दें कि ये आंकड़े पिछले दो महीनों के ही हैं.सर्दी में राहत देती है चाय की चुस्कीगोमतीनगर स्थित नितिन चाय वाले के नितिन की मानें तो इस साल उन्हें भी चाय के कारोबार में ज्यादा मुनाफा हुआ है. उनकी दुकान पर करीब 30 से 40 फीसदी ग्राहक बढ़ गए हैं. वहीं ग्राहक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि सर्दी में चाय ही एकमात्र रास्ता है, जो राहत देता है. दूसरे ग्राहकों ने चाय को सर्दी से राहत दिलाने के साथ ही थकान दूर करने का सबसे अच्छा उपाय बताया है.अंदाजा खुद लगाइए आपचाय की दुकानों पर चाय पत्ती, दूध, पानी, चीनी, इलायची, काली मिर्च, अदरक आदि मिलाकर एक कप चाय बनाई जाती है. एक कप चाय की सबसे कम कीमत लखनऊ में 15 रुपये है. इसके अलावा, ठंड से बचने के लिए घरों में भी लोगों ने रूटीन से ज्यादा कप चाय पी डाली. साफ है शहर में पिछले दो महीनों में जमकर चाय पी गई, जिससे चायपत्ती खूब बिकी और करोबाकरियों को करोड़ों का फायदा हुआ. ऐसे में ये कहना गलत नहीं कि लखनऊवासी दो महीनों में करोड़ों की चाय पी गए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 18:54 IST
Source link
Rebel TMC MLA vows to lay foundation stone for ‘Babri Masjid’ in West Bengal’s Murshidabad
KOLKATA: Rebel Trinamool Congress MLA Humayun Kabir is all set to lay the foundation stone for a ‘Babri…

