Sports

Virat kohli in odi world cup 2023 should play an anchor role says gautam gambhir indian cricket team | Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट को लेकर दिया ये अजीबोगरीब बयान, कोहली के फैंस को बिल्कुल नहीं होगा हजम!



Gautam Gambhir on Virat Kohli: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर बरसा. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में विराट ने शतक जड़ा. वह 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. इस बीच पूर्व धाकड़ ओपनर गौतम गंभीर ने विराट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में विराट के रोल पर भी अपनी बात रखी है. 
‘इस रोल में नजर आएंगे विराट’
विराट कोहली 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर के साथ खेले थे. उस टूर्नामेंट में भारत ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी. गंभीर ने फाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी और टॉप स्कोरर रहे थे. गंभीर ने अब कहा है कि विराट कोहली को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में एंकर की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ’50 ओवर का फॉर्मेट ऐसा है जहां आपको एक एंकर की जरूरत होती है. आपको वास्तव में टी20 क्रिकेट में पारी को आगे बढ़ाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.’
सूर्या और ईशान की भी तारीफ
गंभीर को यह भी लगता है कि भारत के पास टीम में अधिक युवा प्रतिभाओं के होने से कोहली का अनुभव और उनके द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका बड़ी हो जाती है. ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर ने कहा, ‘आप ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव को चुनते हैं तो यह ना भूलें कि वे अपना पहला विश्व कप खेल रहे होंगे. इसलिए विराट और रोहित का अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होगा. अब यह देखने की जरूरत है कि पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप विराट कोहली या रोहित शर्मा के इर्द-गिर्द कैसे घूमती है. मैं व्यक्तिगत रूप से इस वर्ल्ड कप में महसूस करता हूं, विराट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.’
विराट ने जड़ा 46वां वनडे शतक
34 साल के विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जमाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में सीरीज के तीसरे वनडे में 166 रनों की नाबाद पारी खेली. वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और नाबाद लौटे. कोहली ने इससे पहले गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में भी शतक जड़ा था और तब 113 रन बनाए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top