Uttar Pradesh

AIMIM offered Mukhtar Ansari for UP elections, said- from where he ask for ticket, we will give – AIMIM ने मुख्तार अंसारी को यूपी चुनाव के लिए दिया प्रस्ताव, कहा



ग्रेटर नोएडा. अब आने वाले वक्त में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सड़कें भी एलईडी की दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना (LED Street Light Project) को अंतिम रूप दे दिया है. टेंडर के जरिए सूर्या रोशनी कंपनी (Surya Roshni Company) को एलईडी लाइट लगाने का जिम्मा मिला है. कंपनी दिवाली के आसपास इस पर काम शुरू कर देगी. एक साल में 54 हजार स्ट्रीट लाइटें (Street Light) लगा दी जाएंगी.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अथॉरिटी ने टेंडर निकाला था. इसमें ज्वाइंट वेंचर के तहत तीन आवेदन आए थे. एक आवेदन यूपीआरएनएन और फिल्प्सि ने किया था. दूसरा आवेदन जेप्टेक व पॉलीकैब और तीसरा आवेदन सूर्या रोशनी लिमिटेड ने किया था.
सबसे कम बिड के आधार पर सूर्या को मिला प्रोजेक्टसूर्या ने सबसे कम कीमत पर काम करने के लिए बिड डाली, जिसके आधार पर सूर्या को टेंडर मिला. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में करीब 54 हजार स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं. इनमें सोडियम लाइटें भी हैं. इन सभी को बदलकर एलईडी में कनवर्ट किया जाएगा. एक साल में सभी स्ट्रीट लाइटें बदल दी जाएंगी. इसके साथ ही सात साल तक इन एलईडी लाइटों (LED Lights) के रखरखाव का जिम्मा भी कंपनी पर ही होगा.
स्ट्रीट लाइटें खराब हुईं तो जल्द रिपेयर हो सकेंगीएलईडी लाइटों के लग जाने से सड़कों पर रोशनी तो बेहतर होगी ही, लोगों के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगी. एलईडी स्ट्रीट लाइटें ऑटोमेशन सिस्टम (Automation System) पर लगेंगी. स्ट्रीट लाइटों को सुबह-शाम समय से जलाने-बुझाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष होगा. स्ट्रीट लाइटें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जीआईएस से जुड़ी होंगी, जिससे स्ट्रीट लाइट न जलने की सूचना ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक पहुंच जाएगी.
सीनियर अफसर भी इस पर नजर रखेंगे. ऐसे में अगर कहीं पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है तो सूचना मिलते ही कंपनी उसे रिपेयर करा देगी. अथॉरिटी ने रिपेयर करने के लिए समयसीमा भी तय कर दी है. अगर रिपेयर करने में देरी हुई तो पेनाल्टी का भी प्रावधान है. ऐसे में शहरवासियों को बेहतर सर्विस भी मिल सकेगी.
अफगानिस्तान में सरकार बनाने वाले राजा के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे PM नरेंद्र मोदी
ऊर्जा भी बचेगी, बिल भी कम आएगाएलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से देश की ऊर्जा भी बचेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा. वर्तमान में लगी स्ट्रीट लाइटों से साल भर में करीब 30 मिलियन यूनिट बिजली खर्च होती है. एलईडी लग जाने से 15 मिलियन यूनिट ही खर्च होने का आकलन है. इस तरह पहले के मुकाबले आधी बिजली में ही ग्रेटर नोएडा की सड़कें रोशन रहेंगी.
बिजली बिल में हर साल होगी 15 करोड़ की बचतदूसरे, साल भर में करीब 30 करोड़ रुपये बिजली का बिल आता है. उसकी भी बचत होगी, क्योंकि बिजली की खपत कम होने से बिल भी कम आएगा. करीब 15 करोड़ रुपये ही बिल आने का आकलन है. इस तरह करीब 15 करोड़ रुपये की बचत भी होगी. इसके अलावा रखरखाव पर भी कम खर्च आएगा.

यह बोले सीईओग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि एलईडी लाइटों के लगने से सड़कों पर रोशनी भी बढ़ेगी और ऊर्जा व पैसे की बचत भी होगी. इस पर दिवाली के आसपास काम शुरू हो जाएगा. एक साल में पूरा करने के निर्देश कंपनी को दिए गए हैं.



Source link

You Missed

PM Modi launches Rs 1 lakh worth crore research and development scheme for high-risk, high-impact projects
Top StoriesNov 3, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये के उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं के लिए अनुसंधान और विकास योजना का शुभारंभ किया है

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम की दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी स्थिति है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि…

ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
Top StoriesNov 3, 2025

भारत निर्वाचन आयोग नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, विरोध के बावजूद

नई दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के वोटर्स लिस्ट की साफ-सफाई के खिलाफ अदालतों…

Scroll to Top