Uttar Pradesh

कानपुर के बाद अब देवरिया में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, उम्र जानकार रह जाएंगे हैरान



हाइलाइट्सअब देवरिया ज़िले में भी दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिलावन विभाग का कहना है कि यह गिद्ध विलुप्त प्रजातियों में से एक हैइसे सफेद हिमालयन गिद्ध कहते हैं, और इसकी उम्र सैकड़ों साल हैदेवरिया. कानपुर के बाद अब देवरिया ज़िले में भी दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला. ताल के किनारे ठंड की वजह से अचेत अवस्था मे पड़ा एक गिद्ध दिखाई पड़ा, जिसे एक ग्रामीण अपने साथ घर ले आया. इसके बाद अलाव जलाकर उसे गर्माहट देने का प्रयास किया। थोड़ा ठीक होने पर वह उड़ना चाह रहा था, लेकिन उड़ नही सका. ग्रामीण ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम उसे लेकर चली गई. फ़िलहाल पशु चिकित्सक से इलाज कराकर बरहज के पौधशाला में उसे रखा गया है.

वन विभाग का कहना है कि यह गिद्ध विलुप्त प्रजातियों में से एक है, जिसे ज्यादा ठंड लग गई और उसका इलाज किया जा रहा है. कुछ दिन पहले कानपुर में भी इसी तरह का गिद्ध मिला था, जिसे देखकर जटायु की याद लोगों को आने लगी थी. बताया जा रहा है कि गंडेर गांव के रहने वाले शिवेंद्र शाही ताल पर मछलियों को देखने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि एक गिद्ध अचेत अवस्था में पड़ा है. वह उसे अपने साथ लेकर अपने पोल्ट्री फार्म पर आये. वहां उसको अलाव का सहारा दिया तो वह उड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन उड़ नही पा रहा था. वन विभाग का कहना है कि यह दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध है, जिसे सफेद हिमालयन गिद्ध कहते हैं, और इसकी उम्र सैकड़ों साल है.

कानपुर में भी मिला था हिमालयन गिद्धबरहज के रेंजर रविंद्र राव और ओमकार द्विवेदी ने बताया कि ठण्ड की वजह से गिद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी. उसका इलाज करवाकर बरहज पौधशाला में ऑब्जरवेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों साल है. गौरतलब है कि 8 जनवरी को कानपुर के ईदगाह से भी एक सफ़ेद गिद्ध मिला था. जिसके पंख की लंबाई पांच-पांच फ़ीट थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Deoria news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 13:11 IST



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top