Uttar Pradesh

UP में महिला के साथ पति के तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, बर्बरता ऐसी की प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल



हाइलाइट्सपीड़िता के साथ हुई बर्बरता की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गएआरोप है कि पति के तीन दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया जिस वक्त दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया महिला का पति नशे में था बांदा. यूपी के बांदा जिले में पति के साथ ससुराल जा रही महिला तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के साथ हुई बर्बरता की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोप है कि कोतवाली देहात के गुरेह गांव के पास शनिवार देर रात शराब के नशे में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. हद तो तब हो गई जब एक आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में शारब की बोतल डाल दी. पीड़िता ने जब अपने साथ हुई बर्बरता की कहानी पुलिस को बताई तो उनके होश उड़ गए.

पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ शनिवार को मायके से ससुराल जा रही थी. तभी कोतवाली देहात के गुरेह गांव के पास पति के तीन दोस्त मिले जिन्होंने उन्हें रोक लिया. पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त पति नशे में था. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन तीसरा व्यक्ति पीड़िता के विरोध की वजह से दुष्कर्म करने में असफल रहा तो उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी.

एसपी ने कहा- मामला छेड़छाड़ का लग रहाघटना के बाद पीड़ित महिला ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला और उसके पति को कोतवाली ले आई. पुलिस मामले में महिला के बयान पर तफ्तीश में जुटी है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई थानों का पुलिस फोर्स और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिस महिला ने घटना की जानकारी दी वह महिला अपने दो परचित के व्यक्तियों के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल जा रही थी, जिसमें से एक व्यक्ति रिक्शा चलाता है और दूसरा उसका परिचित का है. इन लोगों ने रास्ते में शराब पी हैं. महिला भी शराब पिए हुए थी. शराब के नशे में ये लोग हंगामा करने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ का है. दुष्कर्म जैसे कोई साक्ष्य नही मिले हैं. पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banda crime news, Banda NewsFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 09:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, यमुना एक्सप्रेसवे पर नई व्यवस्था लागू, अब टोल पर ही थमाई जाएगी चालान पर्ची

Yamuna Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड…

Scroll to Top