Ajit Agarkar Wife Fatima: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए थे. क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने वाले अगरकर निजी लाइफ के कारण भी चर्चा में बने रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त की बहन से शादी की थी. प्यार के लिए अजीत ने धर्म की दीवार भी तोड़ दी थी. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
दोस्त की बहन से की शादी
अजीत अगरकर की पत्नी फातिमा उनके दोस्त मजहर की बहन हैं. दोनों की मुलाकात मैच के दौरान हुई थी. मैच देखने के वक्त दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अजीत का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. जब फातिमा मुस्लिम थीं. इसी वजह से अजीत को शादी करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे.
घरवाले नहीं थे खुश
अजित अगरकर ने दुनिया की परवाह ना करते हुए साल 2022 में फातिमा से शादी कर ली. इस शादी से उनके घरवाले खुश नहीं थे. अलग-अलग धर्म के होने की वजह से उनकी शादी की बहुत चर्चा हुई थी. लेकिन आज अजीत और फातिमा खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम राज है.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
अजित अगरकर ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए थे. उन्होंने साल 1999 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 58 विकेट लिए. 191 वनडे मैचों में उनके नाम 288 विकेट हैं. अगरकर ने 4 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले भी खेले. साल 2007 में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…