India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का उतरना तय लग रहा है, क्योंकि पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पहले वनडे मैच में 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं, रोहित भी गेंद को सही तरीके से हिट कर रहे हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना का पक्का है. उन्होंने पहले वनडे मैच में शतक लगाया था.
मिडिल ऑर्डर में हो सकते हैं बदलाव
श्रेयस अय्यर पहले दोनों ही वनडे मुकाबलों में कमाल का खेल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल निभाते हुए नजर आएंगे. राहुल ने दूसरे वनडे मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल हो पाई. वहीं, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. मोहम्मद सिराज पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक नजर आ रहे हैं. वहीं, शमी ने भी अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है. कुलदीप यादव ने सीरीज के पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं, अक्षर पटेल ने भी गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है.
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Voter participation hits 2-decade high
NEW DELHI: The 2025 Bihar Assembly election has seen one of the highest voter turnouts in the state’s…

