Uttar Pradesh

फेसबुक पर अपडेट की स्टोरी- 22 को नहीं आज ही मरने वाला हूं जानू, फिर मौत को लगाया गले



हाइलाइट्सयुवक द्वारा खुदकुशी करने का ये मामला यूपी के हरदोई का हैजानकारी के मुताबिक युवक ने एकतरफा मोहब्बत में इस घटना को अंजाम दिया हैखुदकुशी की इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही हैहरदोई. यूपी से खुदकुशी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला हरदोई से जुड़ा है जहां  राज यादव के नाम से बनाए फेसबुक अकाउंट पर ‘लव यू जानू’ लिखने वाले युवक ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर के पीछे पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली. युवक के फांसी लगाने की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल करते हुए पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

लोनार थाने के जगदीशपुर निवासी 22 वर्षीय योगेन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव का शव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पीछे एक पेड़ से लटका हुआ देखा गया. इसका पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पुलिस को लगी. सूचना पाकर कोतवाल लोनार विनोद कुमार यादव बावन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. छानबीन के दौरान पता चला कि योगेन्द्र की शादी नहीं हुई थी. राज यादव के नाम से वो फेसबुक पर अकाउंट बनाया था, जिसमें उसने ‘लव यू जानू’ और आगे ’22 को नहीं आज ही मरने वाला हूँ..’ लिख कर फेसबुक पर स्टोरी शेयर की.

बताया जाता है कि उसने अपने फेसबुक पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह ‘याद तुम्हारी जब-जब आए, बीते दिनों की याद दिलाए’ और ‘हंस जब-जब उड़ा,अकेला उड़ा’ सुनते हुए देखा जा सकता है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. युवक द्वारा आत्महत्या करने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. जगदीशपुर इलाके में इस तरह से आत्महत्या करने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 17:21 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top