अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) के अलावा दान का विशेष महत्व होता है. पुण्य प्राप्ति के लिए वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार जैसे धार्मिक शहरों में इस दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु आतें है. यदि इस खास दिन पर आप गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. महज कुछ उपाय के जरिए आप घर बैठे ही, गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकतें है.काशी (Kashi) के ज्योतिषाचार्य पण्डित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, मकर संक्रांति पर कुछ आसान उपायों के जरिए आप घर पर ही स्नान कर गंगा स्नान का पुण्य पा सकतें है.घर पर करिए ये उपाय→ मकर संक्रांति पर आप गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर पर साफ पानी में गंगा जल की कुछ बूंदे डालकर आप गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकतें हैं.→ यदि आप के पास गंगा या किसी पवित्र नदी का जल नहीं है, तो नहाने के पहले मन एकाग्र कर मां गंगा का ध्यान कर स्नान करने से भी पुण्य की प्राप्ति होती हैं.→ साथ ही घर पर स्नान के दौरान लोगों को पवित्रीकरण मंत्र, ‘ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा’ का पांच या नौ बार जप करके स्नान करने से भी गंगा स्नान के समान ही फल की प्राप्ति होती है.→ इसके अलावा साफ जल में कुशा घास डालकर स्नान करने से भी गंगा स्नान के समान पुण्य का लाभ होता है.→ वहीं जो भी श्रद्धालु इस दिन घर में इन उपायों के साथ गंगा स्नान करते हैं, उन्हें स्नान के साथ गुण तिल आदि का दान भी जरूर करना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 19:29 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…