Health

cough starts troubling at night follow easy steps to get rid of severe cough nsmp | रात होते ही परेशान करने लगती है खांसी? इससे निजात पाने के लिए अपनाएं आसान उपाय, जानें



Severe Cough Trouble At Night: अगर व्यक्ति को सर्दियों के मौसम में सीने में ठंड लग गई हो तो, पसली चलने लगती है. यह एक बड़ी समस्या है. इससे जान जाने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके कारण व्यक्ति की पसलियों में दर्द होने लगता है और कई बार उल्टी भी आने लगती है. खांसी की समस्या बहुत जटिल होती है. इसमें कई बार अचानक मौसम बदलना और तापमान के गिरने के चलते लोगों की सेहत बिगड़ने लगती है. बता दें खांसी आपके शरीर की एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया है, जिसके जरिए शरीर गले और फेफड़ों को साफ करता है. ज्यादातर लोगों को धूल और धुआं के कारण भी यह हो जाता है. हल्की खांसी में उतनी दिक्कत नहीं होती है, लेकिन रात होते ही खांसी का बढ़ना समस्या पैदा कर देता है. इसके कारण नींद भी नहीं आती है. आइये जानें रात में अधिक खांसी के उपचार… 
खांसी आने के मुख्य कारण खांसी की कई वजह हो सकती हैं, जिसमें कई अंतर्निहित कारण भी हो सकते हैं. लेकिन खांसी के कुछ आम कारण निम्न हैं. धूल, प्रदूषण और जानवरों के बालों आदि कई चीजों से एलर्जी के कारण, फ्लू और सर्दी के संक्रमण की वजह से खांसी होना, धुआं और धूम्रपान जैसे प्रदूषकों की वजह से, एसिड रिफ्लक्स से जुड़ी समस्याएं जैसे GERD की वजह से, सांस संबंधी समस्याएं, जैसे अस्थमा और सीओपीडी के कारण, लंग कैंसर, हार्ट फेलियर, पल्मोनरी इबोलिज्म और टीबी जैसी बीमारियों का लक्षण भी हो सकती है.
रात में अधिक खांसी का उपचार रात के समय अधिक खांसी आने पर आप बेहतर महसूस करने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. ज्यादातर मामलों में गले और फेफड़ों में वायरल संक्रमण की वजह से खांसी होती है. कुछ मामलों में यह अपने आप ठीक हो जाती है. 
खांसी में घरेलू उपचार-1. सर्दियों में खांसी होने पर आप हमेशा गुनगुना पानी ही पिएं. साथ ही अन्य तरल पदार्थों का सेवन करके स्वयं को हाइड्रेटिड रखें.गले की सूजन को कम करने के लिए नमक के पानी (1 गिलास पानी में आधा चम्मच नमक) से गरारा करें.
2. धूम्रपान करने से आपकी खांसी बिगड़ सकती है. इसलिए आपको धूम्रपान नहीं करना चाहिए और धूम्रपान करने वालों से दूर रहें.
3. रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद का सेवन करें. इससे खांसी के लक्षणों में सुधार होगा. लेकिन एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद न दें.
4. अगर आप सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो बता दें इससे आपकी खांसी बढ़ सकती है. आपको ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि कमरे की हवा नम और गर्म रहे.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top