Sports

India Cricket Ishan Kishan suryakumar yadav will have to wait for their chances says coach vikram rathour | ODI World Cup: सूर्यकुमार-ईशान का वनडे करियर शुरू होने से पहले ही होगा खत्म! टीम इंडिया के कोच के बयान से मची सनसनी



Suryakumar Yadav, Ishan Kishan in Indian Team: भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. इस बीच उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पर अपने बयान से सनसनी मचा दी. 
वनडे फॉर्मेट में करना होगा इंतजार
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस बात को समझते हैं कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. हाल के वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में शामिल नहीं किया गया जिससे खेलप्रेमी और कुछ पूर्व खिलाड़ी काफी हैरान दिखे. राठौड़ ने कहा, ‘उन्हें (सूर्या और किशन) बाहर बैठने के लिए बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब है कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं. उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा.’
वनडे वर्ल्ड कप पर कही ये बात
भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. इसे लेकर बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तय करने के लिए 20 मैच काफी हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम जिस कोर ग्रुप को चाहते हैं, उसकी छंटनी करने के लिए 20 मैच काफी हैं. बतौर टीम मैनेजमेंट हम समझते हैं कि हमें किस खिलाड़ी को चुनना है. अगर इस बारे में स्पष्टता है तो मुझे लगता है कि इन चीजों पर काम करने के लिए 20 मैच भी काफी होते हैं.’
बैटिंग ऑर्डर में होगा बदलाव?
सूर्यकुमार जहां टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और खेल के छोटे फॉर्मेट में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं ईशान ने श्रीलंका सीरीज से पहले बांग्लादेश में अपना वनडे दोहरा शतक जमाया. राठौड़ ने कहा, ‘दोनों कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा करते हैं. अपनी जगह पर डटे रहते हैं.’ यह पूछने पर कि ईशान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है तो राठौड़ ने कहा, ‘इस समय, उन्हें बतौर ओपनर चुना जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं और अगर किसी को जैसे ईशान को मिडिल ऑर्डर में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा.’
सूर्या की जमकर तारीफ
सूर्यकुमार को लेकर राठौड़ ने कहा, ‘उनमें काफी शानदार काबिलियत है, वह अच्छी फॉर्म में रहे हैं, उन्हें रिजर्व में रखना शानदार रहा है. उम्मीद है कि जब वक्त आएगा तो वह इस जिम्मेदारी को आगे बढ़कर लेंगे. टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ी का होना शानदार है.’ (Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top