IND vs AUS Test Series, Adam Zampa: भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया को हराना है. इसी के साथ उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी तय हो जाएगा. यह सीरीज कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए बेहद अहम है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह कोई कम महत्वपूर्ण नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एक खिलाड़ी टीम में जगह ना मिलने से बेहद निराश है और उसने खुलेआम संन्यास को लेकर बयान दिया है.
एडम जम्पा को नहीं मिली जगह
लेग स्पिनर एडम जम्पा अगले महीने भारत में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. इस अनदेखी से वह काफी निराश हैं. 30 वर्षीय जम्पा को लगता है कि उन्हें लाल गेंद के करियर में सुधार के बजाय अन्य फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहिए. जम्पा ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं, मैं इस दौरे के लिए टीम में होना पसंद करता. मुझे लगा कि मैं जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ रहा हूं, यह (विशेषकर) मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट का शानदार मौका होता.’
अब दूसरे फॉर्मेट पर फोकस का वक्त
जम्पा ने आगे कहा, ‘छह हफ्ते पहले मुझे मैसेज मिला था कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका होने वाला था. मैं संभवत: इस दौरे पर हो सकता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मैं इससे काफी निराश हूं और अब इससे इतर करने का समय आ गया है. मैं भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित था और मैसेज था कि मेरी गेंदबाजी वहां उपयोगी साबित हो सकती है लेकिन शायद अंतिम क्षण में मन बदल गया.’
‘अब फैसला करना है’
साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जम्पा ने कहा कि उन्हें अभी अपने टेस्ट करियर पर फैसला करना है क्योंकि उनकी प्राथमिकता अब भी भारत में इस साल के अंत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप है. उन्होंने कहा, ‘मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह दरवाजा बंद नहीं करने जा रहा लेकिन जीवन संतुलन का ही नाम है. मेरा भी परिवार है और फिर सफेद गेंद के दौरे और वर्ल्ड कप है. इसलिये मुझे अपने शरीर, खुद के और अपने परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ सोचना होगा.’
दोनों फॉर्मेट में ले चुके हैं 5-5 विकेट
30 साल के एडम जम्पा ने अभी तक 76 वनडे और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्हें अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में मौका ही नहीं दिया गया. जम्पा ने वनडे में 127 जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 82 विकेट लिए हैं. खास बात है कि वह दोनों ही फॉर्मेट में एक-एक बार 5 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
CM Yogi alleges SP leaders have links to cough syrup racket culprits
LUCKNOW: The winter session of the Uttar Pradesh Legislature began on Friday amid sharp political exchanges over the…

