रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल वाराणसी: मकर संक्रांति पर स्नान-दान के साथ पतंग के शौकीन इस खास दिन पर पतंगबाजी की कला भी दिखाते हैं. पर्व पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह की रौनक दिखती है. ऐसे में यदि बात वाराणसी की करें तो मकर संक्रांति पर सुबह स्नान के बाद यहां पतंगबाजी का दौर भी चलता है. इसके लिए शहर में पतंगों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं दुकानदार भी रंग-बिरंगी पतंगों से दुकानों को सजाकर बैठे हैं.वाराणसी में इस मकर संक्रांति पर मोदी पतंग की कुछ ज्यादा ही धूम है. शहर के औरंगाबाद इलाके में इन दिनों मोदी पतंग खूब बिक रही. पूर्वांचल के बड़े बाजारों में शुमार इस मार्केट में आसपास के जिलों से भी लोग खासतौर पर इस खास पतंग की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. कागज के अलावा प्लास्टिक की मोदी पतंग भी बाजार में छाई हुई है.जानिए पतंग कीमत और खासियतपतंग के कारोबारी अमन साहू ने बताया कि मोदी पतंग इन दिनों युवाओं की पहली पसंद है. इस पतंग पर वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ही चीते को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा इस पतंग पर हैप्पी न्यू ईयर भी लिखा है. बात यदि इसकी किमत की करें तो बाजार में ये पतंग 800 रुपये सैकड़ा है. इसके अलावा प्लास्टिक की मोदी पतंग की किमत 500 रुपये प्रति सैकड़ा है.युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं पीएम मोदीवाराणसी के इमरान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और वह देश को आसमान की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति पर मोदी पतंग उड़ाकर उनका संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED :  January 14, 2023, 19:10 IST
Source link 
 
                Umar Khalid, Sharjeel Imam, Gulfisha tell SC in 2020 Delhi riots case
He further pointed out that the charges were yet to be framed, and more than 800 witnesses were…


 
                 
                