Uttar Pradesh

एकतरफा प्यार की सनक में सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर चला दी गोली, जानिए फिर क्या हुआ?



मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक की करतूत से हड़कंप मच गया. नाबालिग युवती के इंकार पर सिरफिरे आशिक ने बस में सरेआम उसे गोली मार दी. छात्रा को घायल अवस्था में मवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.दरअसल, मामला मेरठ के मवाना कस्बे के फलावदा रोड की है. जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बस में सवार होकर स्कूल से घर के लिए निकली थी. इसी बीच एक तरफा प्यार में पड़ा सिरफिरा आशिक राजन छात्रा को बस में जाते देख वो भी बस में चढ़ गया और छात्रा से किसी बात को लेकर बहस करने लगा और फिर देखते ही देखते गोली मार कर फरार हो गया. वहीं वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजन मौके फरार हो गया.एकतरफा प्यार का अंदेशापूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, छात्रा और आरोपी के बीच बातचीत होती थी. जिसको लेकर प्रेम प्रसंग या फिर एक तरफा प्यार में नाराजगी पर वारदात की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही फरार राजन की तलाशी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 07:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top