Uttar Pradesh

Ghaziabad News: गाजियाबाद की शान बना भारतीय वायुसेना का ‘मिस्टेयर बमवर्षक’, जानें वजह



रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर भारतीय वायुसेना की शान रहा ‘मिस्टेयर बमवर्षक’ खड़ा है. ये वही विमान है जिसने 1965 और 1971 भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में अपना लोहा मनवाया. इस अद्भुत और शौर्य पूर्ण कार्य करने वाले विमान को देखने के लिए लोगों का हुजूम दिखाई पड़ता है. इस विमान के पास आकर गौरवान्वित महसूस करते हैं और सेल्फी लेना नहीं भूलते.

भारतीय वायुसेना में ट्रांसोनिक युद्धक विमान ‘मिस्टेयर’ पहली बार 1957 में शामिल किया गया. इसका निर्माण फ्रांस की ‘डेसॉल्ट एविएशन’ द्वारा किया गया था. भारत सरकार के द्वारा भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए इसके कुल 104 विमान खरीदे गए. इस बमवर्षक ने 1965 और 1971 के इंडो-पाक युद्ध के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. यह फाइटर जेट लो लेवल पर फ्लाई करते हुए ग्राउंड प्रहार में करने में अत्यंत प्रभावी था. इस एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना से साल 1971 में सेवा मुक्त कर दिया गया .

अब बन रहा गाजियाबाद की शानभारतीय वायुसेना का मिस्ट्री बॉम्बर इन दिनों गाजियाबाद की पहचान और शान बन गया है. दरअसल इस विमान को एलिवेटेड रोड के किनारे बने पार्क में रखा गया. यह रूट काफी व्यस्त है और आने जाने वाले राहगीरों की नजर इस पर सीधी पड़ती है. ऐसे में जो लोग भी इसे देखते हैं, वह खुद को इसके पास पहुंचकर सेल्फी लेने से नहीं रोक पाते हैं. वहीं, शहर के भी कुछ लोग छुट्टियों के दिनों में इसके पास घूमने जरूर आते हैं. यकीनन गाजियाबाद में अब यह टूरिस्ट स्पॉट जैसा हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, India Pakistan war 1965, Indian air force, UP newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 18:15 IST



Source link

You Missed

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Gurugram PMLA court frames charges in Rs 2,200 crore SRS Group realty fraud case linked to 81 FIRs
Top StoriesNov 12, 2025

गुरुग्राम पीएमएलए कोर्ट ने 2,200 करोड़ रुपये के एसआरएस समूह की रियल्टी घोटाले से जुड़े 81 एफआईआर से जुड़े मामले में आरोप पत्र तैयार किया है।

एक जांच में पाया गया कि एसआरएस ग्रुप के आरोपित व्यक्तियों और इकाइयों ने निवेशकों को कंपनी में…

Scroll to Top