Indian team for australia Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शुक्रवार को कर दिया. इस टीम की कप्तानी धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान केएल राहुल हैं. टीम में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के ना होने के कारण एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसके नाम से वाकिफ कम ही लोग हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से खेली जानी है.
रोहित संभालेंगे कमान
बीसीसीआई ने फिलहाल 4 में से शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम चुनी है. टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करेंगे जो फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हरा दिया है. उसने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टेस्ट सीरीज में रोहित के डिप्टी केएल राहुल होंगे. राहुल भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
भरत को दिया मौका
बीसीसीआई ने इस बीच में अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को शामिल किया है. वह ईशान किशन के बैकअप के तौर पर टीम में रहेंगे. टीम में 2 विकेटकीपर हैं- ईशान किशन और केएस भरत. आंध्र प्रदेश में जन्मे कोना श्रीकर भरत (KS Bharat) को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. वह 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बना चुके हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी जमाई है. अगर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो वह अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकते हैं. इस बीच उनके पास यह भी मौका रहेगा कि अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करें.
पंत के साथ हुआ था हादसा
स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ पिछले महीने दर्दनाक हादसा हुआ था. वह अभी चोट से उबर रहे हैं. जब वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, तब उनकी कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि कार पूरी तरह जल गई. पंत इसमें बाल-बाल बच गए. शुरुआती स्तर पर उनका इलाज देहरादून के एक अस्पताल में हुआ. बाद में बीसीसीआई ने उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया. फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

