Uttar Pradesh

किसान ने सूझबूझ से बनाया मिनी चिड़ियाघर, देश-विदेश के खूसबसूरत पक्षियों का यहां है डेरा



हाइलाइट्सशाहजहांपुर में पक्षी प्रेमी किसान पंकज बाथम ने बनाया चिड़ियाघर.पंकज बाथम 30 साल पहले कुछ विदेशी चिड़ियों को अपने लाए थे. चिड़ियाघर में सुंदर-सुंदर पक्षियों को देख लोग मोहित हो जाते हैं.शाहजहांपुर. एक ऐसा फार्महाउस जो चिड़ियाघर में तब्दील हो चुका है. देश-विदेश की करीब 26 प्रजातियां शाहजहांपुर के इस चिड़ियाघर में रह रही हैं. वहीं, इन सुंदर-सुंदर चिड़ियों को देख लोग मनमोहित हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर, यह फार्म हाउस  किसान पंकज बाथम का है जहां उन्होंने छोटा सा चिड़िया घर बनाया है. वे इन परिंदों की करीब, 26 प्रजातियों को न केवल संरक्षित कर रहे हैं; बल्कि उनकी ब्रीडिंग भी कर रहे हैं. परिंदों की ब्रीडिंग से उन्होंने देश-विदेश की चिड़ियों का संसार बना दिया है.

इस चिड़ियाघर में देश-विदेश के कई खूबसूरत पंछी दिखाई देंगे- इस अद्भुत चिड़ियाघर में आपको पोलैंड, अमेरिका, वियतनाम, हॉलैंड, मलेशिया और चीन के पक्षी दिखाई देंगे तो वहीं भारतीय मुर्गे-मुर्गियां भी अपनी सुंदरता से मोहित करते हैं. सिल्की गोल्डन रंग की रंगीन चिड़िया भी दिखाई देती है. छत्तीसगढ़ के कड़कनाथ मुर्गे भी आपको इस फार्म हाउस पर दिखाई देंगे जो अपनी सुंदरता और कड़क मिजाज के लिए मशहूर है. यही नहीं ”मैंने प्यार किया” फिल्म में मसक्कली कबूतर भी आपको नाचता दिखाई देगा. टर्की तो ऐसा पक्षी है जो हाथ से खाना खाता है. यही नहीं विलुप्त हो रहे तोते भी आपको इस बाड़े में दिखाई पड़ जाएंगे.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण पूरी होने की आ गई तारीख, जानें किस दिन गर्भगृह में विराजेंगे रामलला

सुंदर पक्षियों को देख स्कूली बच्चे उत्साहितदेश-विदेश के अनोखे इन पंछियों से लोग जुड़ भी रहे हैं. प्रकृति को बचाने वाले पक्षी प्रेमी किसान पंकज बाथम की इस मुहिम को देख कई अधिकारी भी इन की पीठ थपथपा चुके हैं. इस अनोखे चिड़ियाघर के सुंदर-सुंदर पक्षियों को देख स्कूलों के बच्चे उत्साहित हो रहे हैं.

इस चिड़ियाघर में जंगलों जैसा माहौल देखने को मिलेगापर्यावरण संतुलन में सहयोग कर रहे पंकज बाथम बताते है कि करीब 30 साल पहले वे कुछ विदेशी चिड़ियों को लाए थे. उन्होंने इन पंछियों को अपने फार्म पर ही जंगलो जैसा वातावरण दिया. इन चिड़ियों की देख-रेख के लिए कई कर्मचारी तैनात किए. चिड़ियों को घर जैसा माहौल मिलने पर चिड़ियों की लगातार ब्रीडिंग बढती गई, 30 वर्षों की मेहनत से बने इस चिड़िया घर ने  लोगों के लिए नजीर पेश कर दी है.

चिड़ियाघर में चिड़ियों की संख्या सौ फीसदी पहुंचीमुर्गी हो तीतर यह फिर लवर तोते अलग-अलग वैरायटी के यह सभी पंछी देखते ही मन मोहने लगते हैं. इस पंछियों की दुनिया को देखने के लिए आसपास जिले के स्कूली बच्चे अलग-अलग जिलों के लोग और अधिकारी जब भी यहां आते हैं इन पंछियों की सुंदरता को एक-टक देखते ही रह जाते हैं.

पंछी प्रेमी पंकज विलुप्त हो रही इन प्रजातियों को प्राकृतिक तरीके से संरक्षित करने से यहां चिड़ियों की संख्या सौ फीसदी पहुंच चुकी है. यदि सरकार की मंशा हो तो इसी तरीके से विलुप्त हो रही पंछियों की प्रजाति की ब्रीडिंग करके उन्हें इसी तरीके से संरक्षित करने का काम कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Shahjahanpur News, Shahjahanpur उत्तर प्रदेश, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 16:29 IST



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top