Uttar Pradesh

13 new cases found of zika virus in kanpur now total number increases 79 upns



कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में शनिवार को 13 और लोगों के संक्रमित होने के साथ जिले में जीका वायरस (Zika virus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. बताया जा रहा है कि चकेरी क्षेत्र में आज 13 नए संक्रमित मरीज आए है. इससे पहले शुक्रवार को संक्रमितों जीका संक्रमितों की कुल संख्या 66 थी. जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने बताया कि जिले में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में पाया गया था, तब से अब तक यह संख्या बढ़कर 79 हो गई है.
प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग को जांच के खास निर्देश दिए गए हैं. स्टेशन, बस स्टेशनों पर खास नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चकेरी क्षेत्र के जीका प्रभावित मोहल्ले हरजेंदर नगर, एयरफोर्स परिसर, पोखरपुर, लालकुर्ती, मोतीनगर, अशरफाबाद, आदर्शनगर आदि से सैंपल भेजे थे. जिसके बाद व्यक्तियों की रिपोर्ट जीका पॉजिटिव आई है. वायुसेना केन्द्र के आसपास के इलाकों में लोगों के नमूने एकत्र किये गये थे, जिन्हें जांच के लिये लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा गया था.
प्रभावी कदम उठाने के दिए आदेशअय्यर ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं. यह वायरस मच्छरों से फैलता है. मच्छरों के नाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार के मरीजों और गम्भीर रूप से बीमार लोगों को चिह्नित कर उनका इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिये घर-घर जाकर नमूने लेना सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए हैं.
सीएम योगी ने टीम-9 के अधिकारियों को दिए निर्देशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कानपुर में जीका वायरस से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में विशेष सतर्कता की जरूरत है. डेंगू की टेस्टिंग और तेज की जाए. अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं. सीएम ने कहा कि हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए. सर्विलांस को बेहतर करने की जरूरत है. बचाव के लिए व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग का कार्य सतत जारी रखें. निगरानी समितियों का पूरा सहयोग लिया जाए.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Controversy, shock over publicised ‘Nude Party’ planned in Chhattisgarh capital, six detained
Top StoriesSep 14, 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित होने वाले ‘न्यूड पार्टी’ की खबर से विवाद और हड़कंप, छह लोग हिरासत में

आगामी पार्टी के बारे में सूत्रों के अनुसार, यह पार्टी निजी तौर पर आयोजित की जाएगी और इसमें…

Pahalgam attack victim’s widow urges boycott of India-Pakistan Asia Cup game; Opposition slams Centre
Top StoriesSep 14, 2025

पहलगाम हमले के शिकार व्यक्ति की पत्नी ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप के खेल का बहिष्कार करने का आह्वान किया; विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर विरोध: भारतीय राजनीति में विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर…

Mystery Big-Fat Wedding Invite Lands with Uorfi, Sparks Buzz of Dubai Extravaganza
Top StoriesSep 14, 2025

उर्फी को रहस्यमय बड़े-फ़ैट वेडिंग इनवाइट मिला, दुबई के महाकाव्य समारोह की चर्चा शुरू हो गई है

मिस्ट्री दुल्हा-दुल्हन, भगवान कृष्ण के थीम वाला हैम्पर, और एक पूरा से भरा हुआ ग्लैम! उर्फी जावेद ने…

Scroll to Top