Sports

Jasprit Bumrah Type Yorker King T Natarajan could not play ICC T20 World Cup 2021, 3 players replaces him | Jasprit Bumrah जैसा ‘Yorker King’ नहीं खेल पाएगा T20 World Cup 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 8 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया, लेकिन ‘यॉर्कर किंग’ (Yorker King) के नाम से मशहूर टी नटराजन (T Natarajan) को न तो 15 सदस्यीय स्क्वाड और न ही स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया.

इन 3 प्लेयर्स ने काटा नटराजन का पत्ता
बीसीसीआई (BCCI) ने स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को  पर भरोसा जताया है. ऐसे में टी नटराजन (T Natarajan) का पत्ता टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से कट गया. 
मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

नटराजन का टी-20 इंटरनेशनल करियर
टी नटराजन (T Natarajan) ने अब तक महज 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.42 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट से कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/30 रहा जो उन्होंने 4 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कैनबरा Canberra) में हासिल किया था. 

नटराजन का आईपीएल करियर
टी नटराजन (T Natarajan) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मेगा टी-20 लीग के 24 मैचों में 34.40 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए हैं, उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/24 रहा. नटराजन फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा हैं, लेकिन वो साल 2017 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेल चुके हैं.

सीनियर्स पर बीसीसीआई को भरोसा
टी-20 इंटरनेशनल फॉमेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 50 मैचों में 59 विकेट, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 12  मैचों में 12 विकेट और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने महज 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं, इन सीनियर्स की मौजूदगी के कारण टी नटराजन (T Natarajan) को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें- ‘जारवो की साजिश से कैंसिल हुआ मैनचेस्टर टेस्ट’, फैंस ने लगाए संगीन इल्जाम

कम तजुर्बा बना नटराजन के लिए मुसीबत
टी नटराजन (T Natarajan) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, उन्होंने इस बात को पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia) में साबित किया था. इसके बावजूद नटराजन का कम तजुर्बा मुसीबत बन गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे ग्लोबल टूर्नामेंट में अनुभवी तेज गेंदबाजों को तरजीह देना सही समझा. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.
 

 



Source link

You Missed

‘Democracy and Pakistan don’t go together,’ says MEA as it flags concerns over protests, border clashes
Top StoriesDec 8, 2025

लोकतंत्र और पाकिस्तान एक साथ नहीं चल सकते हैं: विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनों और सीमा संघर्षों के बारे में चिंताएं व्यक्त की

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी से जुड़े विरोध प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्टें बताती हैं कि रावलपिंडी के…

SC stays Allahabad HC order in POCSO case; to frame guidelines for sensitive handling of sexual offence trials

Scroll to Top