Sports

Rohit sharma pretty clear where he wants kl rahul to bat india vs sri lanka 2nd odi told after match kolkata Eden Gardens | IND vs SL: कप्तान रोहित ने पहले ही इस खिलाड़ी को कर दिया था साफ, इस नंबर पर खेलो नहीं तो… बयान से मचा तहलका!



KL Rahul on batting position, Rohit Sharma : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. मेजबान टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के हीरो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल रहे. राहुल ने मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़ा जबकि कुलदीप ने 3 विकेट झटके.   
भारत ने बनाई अजेय बढ़त
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका टीम इस मुकाबले में 39.4 ओवर में 215 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर 43.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह मेजबान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाएगा.
रोहित ने पहले ही बता दिया था बैटिंग नंबर
30 वर्षीय केएल राहुल ने जीत के बाद बताया कि उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी के बारे में कप्तान रोहित ने पहले ही बता दिया था. उन्होंने कहा, ‘एक चीज जो मुझे नंबर-5 पर बल्लेबाजी में बहुत अच्छी लगती है वह यह है कि आप बल्लेबाजी के लिए जल्दबाजी नहीं करते (ओपनर की तुलना में). अगर टीम को मुझसे एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के मुताबिक ऐसा करने की कोशिश करता हूं. टीम जो चाहती है उसे करने की कोशिश करने की मेरी मानसिकता रही है. कप्तान रोहित बहुत स्पष्ट हैं, वह चाहते हैं कि मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करूं. उन्होंने मुझे पहले ही इस बारे में बता दिया था.’  
राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन
धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे और अंत तक जमे रहे. उन्होंने 103 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 64 रन बनाए और नाबाद लौटे. कुलदीप यादव ने लाहिरु कुमारा के पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका जड़ा. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

UP man caught on video 'spitting' on rotis at wedding; jailed
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे शादी के मौके पर रोटियों पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं; जेल में डाल दिए गए

बुलंदशहर: यहां एक शादी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर छींक मारता हुआ दिखाई…

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Scroll to Top