Sports

Team india win decided when virat kohli hit century records indian cricket team | Virat Kohil: विराट कोहली के शतक से तय हो जाती है टीम इंडिया की जीत, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही



Virat Kohli Batting: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब वह लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह विकेट्स के बीच बहुत ही तेजी के साथ दौड़ते हैं. कोहली जब भी शतक लगाते हैं, टीम इंडिया की जीत पक्की होती है. आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
शतक लगाते ही करते हैं करिश्मा 
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 45 शतक लगाए हैं. कोहली ने जिन 45 मैचों में शतक लगाए हैं. उनमें से टीम इंडिया को 37 में जीत मिली है. इस आंकड़े से साफ हो जाता है कि जिन मैचों में विराट कोहली शतक लगा देते है. टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाती है. सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं. इन 49 मैचों में भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की थी. 
विस्फोटक बैटिंग में माहिर 
विराट कोहली विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. पिछले एक दशक से वह नंबर 3 तीन पर भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह फील्डिंग में भी बड़े महारथी हैं. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 266 मैचों में 12584 रन बनाए हैं. 104 टेस्ट मैचों 8119 रन जड़े हैं और 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

53 Excise Officers To Be Elevated
Top StoriesDec 24, 2025

53 Excise Officers To Be Elevated

Hyderabad: The departmental promotion committee (DPC) has proposed the promotion of 53 excise officials, including two joint commissioners,…

Scroll to Top