Uttar Pradesh

Cm yogi adityanath said i will fight up assembly election 2022 from wherever the party tells nodkp – सीएम योगी आदित्यनाथ बोले



गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2022 का विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ने को लेकर पहली बार कोई बात कही है. उन्होंने कहा है कि, ‘पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे’. इसके लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है. किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) में ही होता है. मुख्यमंत्री शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों के साथ मुलाकात में अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे. जवाब के क्रम में उन्होंने कहा कि, ‘मैं तो हमेशा चुनाव लड़ा हूं’. सीएम योगी ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों की विस्तार से चर्चा की.
योगी ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने जो कुछ कहा था, सरकार बनने के इन साढ़े चार सालों में हरेक क्षेत्र में उसे करके दिखा दिया है. सीएम ने कहा कि 2017 में जब हम सरकार में आए तो कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे बदतर थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरे देश में नजीर है. साढ़े चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ. दीपावली समेत सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन वैश्विक मंच पर छा गया है. दिवाली तो हमारे आने के पहले से मनाई जाती रही है, प्रयागराज में कुंभ भी पहली बार नहीं हुआ था, लेकिन तब यूपी के सामने पहचान का संकट था.
सीएम ने कहा कि, अयोध्या के दीपोत्सव, प्रयागराज के भव्य-दिव्य कुम्भ जैसे आयोजनों, बेहतर कानून व्यवस्था, निवेश और रोजगार के भरपूर अवसरों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक उनके क्रियान्वयन से हमने उत्तर प्रदेश को पहचान के संकट से मुक्ति दिलाई है. आज उत्तर प्रदेश का व्यक्ति कहीं भी जाए, उसे सम्मान की निगाह से देखा जाएगा.
यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशनमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े चार साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है. मोबाइल डिस्प्ले बनाने वाली कम्पनी भारत में नहीं थी, चीन में थी. कोरोनाकाल में इसे यूपी में लाए. पहले भारत से निवेश बाहर जाता था, आज बाहर से निवेश भारत में आ रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश ‘बेस्ट डेस्टिनेशन’ बना है. शानदार रोड कनेक्टिविटी और सुरक्षा की गारंटी का इसमें बड़ा योगदान है. पहले कहा जाता था कि जहां सड़क में गड्ढे शुरू हों, वही यूपी है लेकिन आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस वे और फोर लेन सड़कों के संजाल से होती है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को मिलेगा रोजगारमुख्यमंत्री ने बताया कि इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होने जा रहा है. आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रजेंटेशन देखा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों के लिए रोजगार का सृजन हुआ है. रोजगार की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है और इतनी पारदर्शिता से नौकरी दी गई है कि कोई अंगुली नहीं उठा सकता.
खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश मे अव्वलसीएम योगी ने मार्च 2017 के पहले खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार, कई जिलों में खाद्यान्न चोरी और राशन के अभाव में कुशीनगर में मुसहरों की भूख से मौत का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनाते ही हमने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जांच का आदेश दिया. इसमें 40 लाख राशन कार्ड ऐसे ऐसे मिले जिन पर राशन तो निकल रहा था लेकिन जिसके नाम से कार्ड था उस व्यक्ति को पता ही नहीं था. खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए राशन की 80 हजार दुकानों में ईपास मशीन की व्यवस्था की गई.
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के बाद खाद्यान्न वितरण की जांच करने भारत सरकार की टीम आई थी. इसमें एक भी शिकायत नहीं मिली. यूपी ऐसा अकेला राज्य है, जहां राशन वितरण व्यवस्था को लेकर 97 प्रतिशत लोगों ने संतुष्टि जताई है. दूसरे स्थान पर जो राज्य है, वहां यह आंकड़ा 54 फीसदी पर ही है. ‘कॉमन मैन’ के जीवन में परिवर्तन कैसे लाया जा सकता है, उत्तर प्रदेश में इसे देख जा सकता है.
कोयला संकट में खरीदी 22 रुपए यूनिट बिजली पर नहीं होने दी राज्य में किल्लतमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरू होता है वह यूपी है, लेकिन आज यह धारणा उलट हो गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है. उन्होंने बताया कि कोयला संकट के दौरान प्रदेश ने 22 रुपए प्रति यूनिट तक की दर से बिजली खरीदी, लेकिन राज्य के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

10 मंजिला, 140 AC वाले कमरे, 3 टाइम फ्री खाना… वाराणसी में तैयार हुआ 3 स्टार होटल जैसा धर्मशाला

वाराणसी में हाईटेक धर्मशाला का उद्घाटन होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति शुक्रवार को करेंगे. यह धर्मशाला…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

आज का वृषभ राशिफल: शेयर बाजार से मुनाफा और लव लाइफ में मिठास, वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? आज का दिन, 31 अक्टूबर, शुक्रवार को कार्तिक…

Scroll to Top