मेरठ. भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने 2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पूछे गए सवाल का अपने ही अंदाज में शानदार जवाब दिया. मेरठ पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि आजकल बुआई का टाइम चल रहा है जो जैसा बोएगा, वैसी फसल काट लेगा. जनता अपने आप फैसला कर लेगी. राकेश टिकैत फसल और राजनीतिक फसल को जोड़कर अपने ही अंदाज में आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पहली जनवरी से फसलों के रेट दोगुने हुए तो वोट इनको दे देंगे और अगर अगर फसलों के रेट दोगुने नहीं हुए तो वोट दूसरे को देंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि हम पहली जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पंचायती फैसला होगा जनता अपने आप टाइम पर फैसला कर लेगी. मेरठ के जंगेठी गांव पहुंचे राकेश टिकैत ने अपने तेवर में कहा कि, सरकारी गुंडागर्दी चल रही है. जिला पंचायत में वोट दी नहीं और ये जीत गए.
महंगाई को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि जितना प्रचार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने पर किया जा रहा है, उतना प्रचार कीमतें बढ़ने पर नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कीमतें अगर 40 रुपए बढ़ाकर 5 रुपए कम कर दी गईं तो 5 रुपए कीमतें घटाने की चर्चा ज्यादा है पैंतीस रुपए बढ़ाने पर जोर कम है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को लेकर राकेश ने कहा कि, कीमतें 3 गुनी हो गई हैं.
दीपावली के पटाखों को लेकर भी राकेश टिकैत ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर पटाखें बंद हैं तो पटाखें बेचने का लाइसेंस क्यों दिया गया है? राकेश टिकैत ने बताया कि जंगेठी गांव में त्योहार के दिन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने इसे दुखद घटना बताया. टिकैत पीड़ितों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे हुए थे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Congress MP Imran Masood endorses Priyanka Gandhi as PM face; ‘no faith in Rahul’, claims BJP
NEW DELHI: Defending Priyanka Gandhi Vadra’s comments on minority violence in Bangladesh, Congress MP Imran Masood on Tuesday…

