Sports

Umran Malik breaks his own record of fastest delivery for Team India during ind vs sl | Umran Malik: उमरान मलिक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में फेंक दी इतनी तेज रफ्तार गेंद



Umran Malik Fastest Delivery: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  गुवाहटी में खेले जा रहे इस मैच उन्होंने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उमरान मलिक (Umran Malik) 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 
उमरान ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा 
उमरान मलिक (Umran Malik) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को पहले मैच के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले जवगल श्रीनाथ भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज थे. अब भारतीय गेंदबाजों में कोई उनके आस-पास भी नहीं है. उमरान मलिक के बाद भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने की लिस्ट में जवगल श्रीनाथ का नाम आता है. उन्होंने  154.5 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं, जसप्रीत बुमराह (153.36 किलोमीटर प्रति घंटे) और मोहम्मद शमी (153.3 किलोमीटर प्रति घंटे) का नाम भी इस लिस्ट में आता है.
मलिक के नाम है ये उपलब्धि
उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2021 के दौरान शुर्खियों में आए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान 157 की रफ्तार से गेंद फेंक फेंकी थी. इस रफ्तार को छूने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) भारत के इकलौते गेंदबाज हैं. कई दिग्गजों का तो ये भी मानना है कि उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी दम रखते हैं. 
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले 5 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इन वनडे मैचों में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 6.00 की इकॉनोमी से 7 विकेट और टी20 में 10.9 की इकॉनोमी से 9 विकेट अपने नाम किए हैं. वह इस शानदार खेल के दम पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के भी बड़े दावेदार बनते जा रहे हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

CPI raises serious concerns over GST 2.0 reforms, flood relief, and calls for universal health care
Top StoriesSep 23, 2025

सीपीआई ने जीएसटी 2.0 सुधार, बाढ़ राहत और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के 25वें पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार को हाल ही में घोषित Goods…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

नवरात्रि से पहले खुशखबरी! मिर्जापुर में दूध, दही से लेकर घी तक सस्ता, सरकार ने जेब पर से घटाया बोझ, जीएसटी कटौती से जनता गदगद।

मिर्जापुर में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दूध, दही और घी जैसी वस्तुओं पर GST घटाया गया मिर्जापुर…

Scroll to Top