India vs Sri Lanka 1st ODI Live Scorecard: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज (10 जनवरी) से होने जा रही है. टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज जीती थी. ऐसे में दसुन शनाका की टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी, लेकिन अभी तक के आंकड़े उनके खिलाफ दिखाई देते हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं. इनमें से भारत ने 14 सीरीज अपने नाम की हैं, वहीं श्रीलंका की टीम 2 सीरीज ही जीत सकी है और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां होंगी शुरू
इस एकदिवसीय सीरीज के चलते भारत 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी का आागाज करेगा. ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं, साल 2013 के बाद से ही भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की वनडे टीम:
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Nitish eyes fifth term, Tejashwi targets power shift
Counting of votes in Bihar’s high-stakes assembly election begins at 8 a.m., as the state decides whether Nitish…

