Sports

IND vs SL Mohammed Shami may replace Arshdeep Singh in team india for odi series | IND vs SL: अर्शदीप सिंह की बढ़ी टेंशन, टीम में लौट आया ये घातक तेज गेंदबाज; अब पहले ही वनडे में काटेगा पत्ता!



IND vs SL 1st ODI Match: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे. इस सीरीज में टीम के एक घातक तेज गेंदबाज की भी वापसी हुई है. ये खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहा है, लेकिन अब वनडे सीरीज में ये गेंदबाज खेलता दिखाई देगा. इस खिलाड़ी की वापसी से युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टेंशन बढ़ गई हैं. अर्शदीप को इस गेंदबाज के चलते प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. 
अर्शदीप सिंह की जगह छीन लेगा ये खिलाड़ी 
दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैदान पर वापसी करेंगे. उन्हें वनडे टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी. इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में ये दोनों दिग्गज गेंदबाज कहीं ना कहीं कप्तान रोहित की पहली पसंद रहने वाले हैं. 
टी20 सीरीज में पूरी तरह रहे फ्लॉप 
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में ही 5 नो बॉल फेंकी, जिसके चलते उन्होंने 18.50 से इकॉनमी से 37 रन खर्च दिए. हालांकि तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 20 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं, 23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं. इन वनडे में उन्होंने 1 भी विकेट हासिल नहीं किया है. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब पहली बार  टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 216 विकेट, वनडे में 152 विकेट और टी20 में 24 विकेट हैं. वहीं, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जुलाई 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. 
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top