Uttar Pradesh

उन्नाव में अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने लाश फेंकने की जताई आशंका



अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई. लेकिन शव के जले हालत में होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी शशि शेखर सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है. सीओ सिटी के मुताबिक शव कहीं बाहर से लाकर फेंका गया है.

मामला उन्नाव जिले में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के महेश खेड़ा के पास का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीपरखेड़ा क्षेत्र में आज़ाद मार्ग किनारे एक युवक का अधजला शव कपड़े में लिपटा दिखाई दिया. सुबह वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब अधजला शव देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस व सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बता नहीं सका.

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि किसी ने युवक की अधजली लाश को वहां लाकर फेंक दिया है. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime news of up, Dead body, Unnao News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 19:05 IST



Source link

You Missed

ISRO’s NDEM analysis made mandatory in highway project reports: MoRTH
Top StoriesNov 12, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की एनडीईएम विश्लेषण को हाईवे परियोजना रिपोर्टों में अनिवार्य किया गया: मंत्रालय राजमार्ग, परिवहन और संचार (MoRTH)

नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) द्वारा संचालित एनडीईएम पोर्टल, बहु-समयांतर उपग्रह डेटा और थीमेट्रिक लेयर प्रदान करता है…

Scroll to Top