Sports

Arshdeep who bowls 5 no balls needs to learn from Kapil Dev never bowl no ball in career | IND vs SL: 5 नो बॉल फेंकने वाले अर्शदीप को इस भारतीय गेंदबाज से सीखने की जरूरत, करियर में कभी नहीं फेंकी नो बॉल



Happy Birthday Kapil Dev: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में ही 5 नो बॉल फेंकी, जिसके चलते उन्होंने 18.50 से इकॉनमी से 37 रन खर्च दिए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत का एक ऐसा गेंदबाज भी है जिसने कुल 356 इंटरनेशनल मैच खेले थे, लेकिन एक भी नो बॉल नहीं फेंकी थी. 
करियर में कभी नहीं फेंकी नो बॉल  
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिता था. इस टीम के कप्तान धाकड़ ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) थे.  कपिल देव (Kapil Dev) आज 64 साल के हो गए हैं. उनका इंटरनेशनल करियर 1978 में शुरू हुआ था और साल 1994 में उन्होंने क्रिकेट को अनविदा कहा था. इस दौरान उन्होंने कुल 356 इंटरनेशनल मैच खेले, माना जाता है कि उन्होंने अपने इस शानदार करियर में कभी भी नो बॉल नहीं फेंकी. ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कपिल एकलौते भारतीय गेंदबाज भी माने जाते हैं.
काफी यादगार रहा उनका करियर 
पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत के लिए 225 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 253 विकेट अपने नाम किये हैं. इसके अलावा उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कुल 434 विकेट झटके हैं. कपिल देव (Kapil Dev) ने इन वनडे मैचों में 3783 रन और टेस्ट मैचों में 5248 रन भी बनाए. उन्होंने आज भी भारत का सबसे बड़ा ऑल राउंडर माना जाता है. 
अर्शदीप सिंह के अभी-तक के आंकड़े 
23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं. इन वनडे में उन्होंने 1 भी विकेट हासिल नहीं किया है. वहीं, टी20 में वह भारत के लिए अभी तक 8.44 की इकॉनमी से 33 विकेट झटक चुके हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top