Uttar Pradesh

Unnao News: मौरावां के खेतों में घूम रही मौत! दहशत के बीच फुटप्रिंट तलाशने में जुटा प्रशासन



रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नवUNNAO उन्नव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के मौरावां थानाक्षेत्र के लोग काफी दहशत में जी रहे हैं. इसके पीछे कारण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो. जिसमें बताया जा रहा है कि मौरावां थानाक्षेत्र के बद्रीखेड़ा और कोड़ारा गांव के बीच खेतों में एक तेंदुआ देखा जा रहा है. तेंदुएं की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस, प्रशासनिक अफसरों व वन विभाग की टीम को दिया. सूचना के बाद डीएफओ ईशा तिवारी ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा. देर रात गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने मौरावां पुलिस के साथ ग्रामीणों से बात कर जानकारी ली.

दरअसल कल शाम करीब पांच बजे मौरावां थानाक्षेत्र के बद्रीखेड़ा व कोड़रा गांव के बीच खेतों के पास से गुजर रहे एक युवक ने तेंदुए को घूमते देखा. तो उसने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही लोगों में दहशत फैल गई. तेंदुए की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस, प्रशासनिक टीम और वन विभाग की टीम को दी गई. जिसके बाद देर रात उन्नाव डीएफओ ईशा तिवारी ने वन विभाग की टीम को मौके की स्थिति देखने के लिए भेजा. जिसके बाद देर रात गांव पहुंची टीम ने ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके साथ ही टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.लेकिन उसके हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है.

फुट प्रिंट से खुलेगा राज !NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए डीएफओ उन्नाव ईशा तिवारी ने बताया की देर शाम तेंदुए की सूचना मिली है. जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया है. खेतों से फुट प्रिंट (पंजे के निशान) से पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल टीम मौके पर निरीक्षण कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Leopard, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 09:21 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data

Scroll to Top