नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है.
भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम में दहशत
न्यूजीलैंड ने इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने भारत को ग्रुप मैच में हराकर सेमीफाइनल में दौड़ से बाहर करने का भी इंतजाम कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को भारत दौरे में खतरनाक टीम इंडिया का सामना करना होगा. भारत दौरे से पहले कीवी टीम दहशत में दिखाई दे रही है.
भारत में सीरीज जीतना आसान नहीं
भारत की पिचों पर स्पिनरों को खूब मदद मिलती है और दुनिया की सभी मजबूत से मजबूत टीमों के लिए भारत में जीतना इतना आसान नहीं रहा है. इसकी तैयारी के लिए न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम में पांच स्पिनर टीम में रखे हैं, जिनमें एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी के अलावा युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल हैं.
भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25-29 नवंबर तक कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच 3-7 दिसंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कानपुर और मुंबई दोनों ही जगह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल पिच मिलने की संभावना है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे. बोल्ट और ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दौरे से हटने का फैसला किया, क्योंकि वे लंबे समय से बायो बबल में रह रहे हैं. भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे
Teenage boy killed in knife attack by classmate at Pune coaching centre
PUNE: A 16-year-old boy was killed after a classmate allegedly attacked him with a knife inside a classroom…

