मुरादाबाद: परिवार के लिए उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य को दांव पर लगाकर सपनों को भी कुर्बान कर प्रियंका नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रही हैं. पुरुष एकाधिकार वाले कारोबार में कदम रखकर उन्होंने न सिर्फ अपना दम दिखाया, बल्कि मंडी में आढ़त चलाकर साबित कर दिया कि बेटियों के लिए आसमां दूर नहीं.पिता से विरासत में मिले कारोबार को चलाने के फर्ज ने प्रियंका के कदमों को सपनों की नगरी मुंबई छोड़कर मुरादाबाद आने के लिए विवश कर दिया. लाइनपार के सूर्यनगर की रहने वाली प्रियंका ने जब पिता मनोज कुमार शर्मा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पुरुषों के एकाधिकार वाले आढ़त के कारोबार में कदम रखा था तो उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ा.प्रियंका शर्मा ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि पिता के बिजनेस को छोड़ना नहीं था. उसे संभालना था. उनकी 2014 में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद बड़ी बहन इस कारोबार को संभाल रही थी. फिर उनकी पुलिस में जॉब लग गई. कोई था नहीं तो मुझे मजबूरी में पिता के कारोबार को संभालने के लिए यहां आना पड़ा. अब इसे संभाल रही हूं.टीवी सीरियल में काम कर चुकी है प्रियंकाप्रियंका ने बताया कि मुंबई में मैंने टीवी सीरियल में सपोर्टिंग कैरेक्टर और क्राइम अलर्ट में मेन लीड का रोल किया था. इसके अलावा सावित्री बाई कॉलेज एंड हॉस्पिटल एपिसोड में नर्स का रोल किया था. इसमें मेन कैरेक्टर ही था. लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर के रूप में रोल निभाया था. मैंने स्टार प्लस, कलर्स, एंड टीवी, दंगल इन चैनलों पर कार्य किया है. उसके बाद अब मैं यहां आकर अपने पिता के कारोबार को बढ़ावा दे रही हूं.मुंबई जाने का सपनाप्रियंका अपने पिता के कारोबार को बढ़ावा जरूर दे रही हैं. लेकिन उनके मन में अभी भी मुंबई जाकर अपना सपना पूरा करने की ललक कहीं ना कहीं बाकी है. उनका कहना है कि धीरे-धीरे इस कारोबार को संभाल कर मैं फिर से मुंबई जाना चाहती हूं. इसके अलावा मैं सभी लड़कियों को यह संदेश देना चाहती हूं कि वह किसी भी काम से पीछे ना हटे. लड़कियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है. यदि आप मेहनत और लगन से किसी कारोबार में आगे बढ़ रहे हैं तो उसमें लग जाइए. जिसके बाद आपको कामयाबी जरूर मिलेगी.प्रियंका शर्मा ने हिंदू डिग्री कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की. परिवार में उनके अलावा तीन बहन और एक सबसे छोटा भाई है. पिता के निधन के बाद बड़ी बहन आढ़त चलाने के लिए आगे आईं और पढ़ाई भी जारी रखी. तब प्रियंका 10 वीं की परीक्षा दे रही थीं. 2016 में इंटर के बाद बेहतर भविष्य के लिए वह मुंबई चली गईं. वहां जल्द ही अच्छा प्लेटफार्म मिला. अब वो अपने पिता का कारोबार संभाल रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 15:53 IST
Source link
CBI registers case against ex-Punjab DGP, his wife in connection with their son’s death
CHANDIGARH: The Central Bureau of Investigation (CBI) has booked former Punjab Director General of Police Mohammad Mustafa, his…

