Uttar Pradesh

CM Yogi in Mumbai: सीएम योगी का बैंकिंग सेक्‍टर से ‘न्‍यू इंडिया का न्‍यू यूपी’ बनाने का आह्वान, 10 प्‍वाइंट्स में जानें मुख्‍य बातें



मुंबई. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादा से ज्‍यादा निवेश को आकर्षित करने की कोशिशों में जुटे हैं. पिछले साल के अंत में यूपी का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका गया था, जहां दिग्‍गज उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्‍हें प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया था. अब सीएम योगी देश की आर्थिक राजधानी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यहां उन्‍होंने उद्योग से लेकर फिल्‍म जगत के दिग्‍गजों तक से मुलाकात की. उद्योगपतियों को उन्‍होंने राज्‍य में ज्‍यादा से ज्‍यादा निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में बन रही फिल्‍म सिटी को लेकर उन्‍होंने फिल्‍म जगत के लोगों से भी मुलाकात की. इस सिलसिले में सीएम योगी ने बुधवार को दिग्‍गज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की थी.यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को बैंकिंग सेक्‍टर और वित्‍तीय संस्‍थाओं से जुड़े दिग्‍गजों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की सभा को भी संबोधित किया. उत्‍तर प्रदेश में सुधरी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर उन्‍होंने कहा कि यूपी में पहले शाम होने के बाद बेटियां डर से बाहर नहीं निकलती थीं. आज मैं पूरी जिम्‍मेदारी के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में बेटियों को बुरी नजर से देखने की हिम्‍मत किसी में नहीं है.मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के भाषण को 10 बिंदुओं में जानें -:मैं उत्‍तर प्रदेश में आप सभी को आमंत्रित करता हूं. आप राज्‍य में मौजूद अपार संभावनाओं का फायदा उठाएं और उत्‍तर प्रदेश के प्रगतिशील बदलाव की यात्रा में हमारा सहयोगी बनें, ताकि नए भारत को और संपन्‍न और ताकतवर बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश एक ऐसा राज्‍य है, जिसमें ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है. हमलोग अपने इस उत्‍तरदायित्‍व को पूरा करने के लिए तैयार हैं. आपके सहयोग से यूपी हर क्षेत्र में अग्रणि राज्‍य बनेगा. राज्‍य के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्घाटन यमुना एक्‍सप्रेसवे के पास किया गया है. उसी तरह यमुना एक्‍सप्रेसवे के समीप फिल्‍म सिटी, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, हैंडिक्राफ्ट पार्क और लॉजिसटिक्‍स हब विकसित किया जा रहा है. उसी तरह ग्रेटर नोएडा में आईआईटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्‍नाव में ट्रांसगंगा सिटी, गोरखपुर में प्‍लास्टिक सिटी और गारमेंट पार्क विकसित किया जा रहा है. 2017 में जब मेरी सरकार बनी थी तो मैंने बैंक वालों को आमंत्रित किया था. वित्‍तीय हालात ठीक न होने की वजह से बैंक सामने नहीं आए. आज मुझे आपलोगों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्‍तर प्रदेश अब रिवेन्‍यू सरप्‍लस (राजस्‍व आधिक्‍य) स्‍टेट बन गया है. हमारा वार्षिक बज भी दोगुना हो चुका है. पिछले 5-6 वषों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का काफी विकास किया गया है. रेल, सड़क, एयर और जलमार्ग के नेटवर्क को विकसित किया गया है, ताकि उद्योग जगत के लिए ग्‍लोबल के साथ ही घरेलू बाजार तक आसान और तेज पहुंच सुनिश्चित हो सके. उत्‍तर प्रदेश ने वर्ल्‍ड क्‍लास कनेक्टिविटी के साथ ‘एक्‍सप्रेसवे स्‍टेट’ के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. पूर्वी यूपी के पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे, बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे और प्रदेश के पश्चिमी हिस्‍से को पूर्वी हिस्‍से से जोड़ने के लिए गंगा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश देश का एकमात्र राज्‍य है, जहां 5 अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के एयरपोर्ट हैं. यूपी लैंड-लॉक्‍ड स्‍टेट है, लेकिन यहां पहला इनलैंड वाटरवे विकसित की गई है. यूपी में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भी है. बैंक और वित्‍तीय संस्‍थानों के सहयोग के बिना विकास कार्य को पूरा करना संभव नहीं था. आपके सहयोग से उत्‍तर प्रदेश का कायापलट हो चुका है. कोविड-19 संक्रमण के दौरान बड़ी संख्‍या में प्रवासी मजूदर लौटे थे. लोगों ने उनकी क्षमता पर सवाल उठाया था. हमारी सरकार ने सभी की स्किल मैपिंग कराई और ‘एक जिला, एक उत्‍पाद’ के इनोवेटिव आइडिया पर काम किया. परिणामस्‍वरूप आज प्रदेश में MSME की 96 लाख इकाइयां काम कर रही हैं. इससे करोड़ों युवाओं को रोजगार मिला और राज्‍य का निर्यात भी बढ़ा है. राज्‍य में कई औद्योगिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इन्‍हीं में से एक है डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर. इसे उत्‍तर प्रदेश में डेवलप किया जा रहा है, ताकि रक्षा उत्‍पाद के क्षेत्र में देश आत्‍मनिर्भर बन सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:49 IST



Source link

You Missed

Four farmers die by suicide in past 15 days as unseasonal rains ruin crops in Saurashtra
Top StoriesNov 11, 2025

पिछले 15 दिनों में सौराष्ट्र में अनseasonal बारिश से फसलें नष्ट होने के कारण चार किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

भानवाड़ तालुका के द्वारिका जिले में 37 वर्षीय कारसनभाई वावनोटिया की भी ऐसी ही दुःखद परिस्थितियों का सामना…

Residents of 3 AP Villages Risk Lives to Cross Stream on Makeshift Log Bridge
Top StoriesNov 11, 2025

अंधकारमयी पहाड़ी क्षेत्र में तीन गांवों के निवासी जोखिम भरे तरीके से पुल बनाकर नदी पार करते हैं।

विशाखापट्टनम: लगभग एक दशक से अर्धपुरम, तुम्मलपलेम और मुनगाला पेलेम के आदिवासी परिवारों को बाहरी दुनिया से कटा…

Scroll to Top