अयोध्या. इन दिनों पूरे देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं. कई राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा की सराहना की है, तो धर्म नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए भारत जोड़ो यात्रा को सफल करने के लिए भगवान रामलला से प्रार्थना करने की बात कही है. वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने राहुल गांधी के भारत छोड़ो यात्रा का विरोध करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास पर विवादित बयान दे डाला है.राजू दास ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जो कभी भगवान राम को काल्पनिक कहती थी. आज उन्हीं भगवान राम के पुजारी राहुल गांधी के यात्रा का समर्थन कर रहे हैं. यह घोर निंदनीय है. इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास को सेकुलर संत बताते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं जो भगवान राम की रोटी खाते हैं. वह रावण की बात कर रहे हैं. यही कांग्रेस पार्टी है जब राम जन्म भूमि का मामला चल रहा था तो 16 वकील खड़ा कर देती थी. तब राम जन्म भूमि के पुजारी कहां थे जो आज पत्र लिख रहे हैं.यात्रा मंगलमय होने के लिए लिखा पत्ररामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि हम ने पत्र लिखा है जो राहुल गांधी की यात्रा है वह मंगलमय हो. सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है. इसलिए उनकी यात्रा को शुभकामनाएं दिया हूं. रामलला से हम प्रार्थना करते रहते हैं सभी के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया हो. मानव जाति के लिए वसुधैव कुटुम्बकम् की बात करते हैं. हम रामलला के पुजारी हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं है.भारत जोड़ो यात्रा हो रही सफलआचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि राम को नकारने वाले नकारते रहते हैं. समर्थन करने वाले समर्थन करते रहते हैं. राहुल गांधी को सद्बुद्धि हो कि समर्थन करें और रामलला के दर्शन करें. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा सफल हो रही है. यात्रा का मतलब यह है कि जाति में जो बिखराव है, वह बिखराव ना हो. जितने जात पात के लोग हैं, वह अलग-अलग विचार रखते हैं. उसी को जोड़ने की बात है. हम यही कामना करते हैं कि राहुल गांधी की यात्रा मंगलमय हो.भारत जोड़ो यात्रा का विरोध कर रहे राजू दासहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास बताते हैं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है. गांधी परिवार ने भगवान श्रीराम को काफी साल तक टेंट में रखा, तो देश के बंटवारे में कांग्रेस पार्टी का प्रथम स्थान रहा है. इसके साथ कांग्रेस ने लगातार हिंदुओं का कत्लेआम कराने के साथ लोगों को धर्म और मजहब के नाम पर लड़ाने में अपना योगदान दिया है. इसके नाते इस यात्रा का हम लोग विरोध करते हैं.राम की रोटी खाने वाले कर रहे रावण की बातआचार्य सत्येंद्र दास पर हमलावर होते हुए हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं जब भगवान टेंट में थे, तो कितने बार राहुल गांधी आए और चिंता की. भगवान राम का वस्त्र फटा था तो किसी ने नहीं चिंता की. यह कांग्रेसियों का कालनेमि का रूप है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. राजू दास ने कहा कि जो भगवान राम की रोटी खाते हैं. वह रावण की बात करते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 10:59 IST
Source link

Rain lashes parts of Jharkhand, yellow alert issued for four districts
RANCHI: The Indian Meteorological Department has issued a ‘yellow alert’ for heavy rain in four districts of Jharkhand,…