Sports

Team India Captain Virat Kohli Birthday Anushka Sharma post emotional Message and Photo on Instagram | 33 साल के हुए कप्तान Virat Kohli, बर्थडे पर Anushka Sharma ने कही दिल की बात



मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 5 नवंबर को अपने पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके 33वें बर्थडे पर विश करने के लिए एक इमोशनल बात कही है. अनुष्का ने दुबई में विराट के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की. फोटो में दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का ने लिखा इमोशनल मैसेज
अनुष्का शर्मा ने फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘इस तस्वीर और जिस तरह से तुम अपना जीवन जीते हो उसके लिए किसी भी फिल्टर की जरूरत नहीं है. तुम्हारी जिंदगी ईमानदारी और फौलाद की हिम्मत से बनी है. तुम्हारे अंदर जो हिम्मत है वो जीवन में किसी भी शक को बदल देता है. मैं ऐसे किसी को नहीं जानती, जो तुम्हारी तरह अंधेरी जगह से खुद को उठा सकता है.’
अनुष्का ने विराट पर बरसाया प्यार
अनुष्का शर्मा ने आगे कहा, ‘आप हर तरह से बेहतर हो, क्योंकि आप अपने अंदर किसी भी चीज को स्थायी नहीं मानते तुम काफी बेखौफ हो. मुझे पता है कि हम दोनों ही सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से बात करने वाले नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी मैं सिर्फ चीखना चाहती हूं और दुनिया को बताना चाहती हूं कि तुम कितने शानदार शख्स हो. वो लोग खुशनसीब हैं जो हकीकत में आपको जानते हैं. सब कुछ इतना सुंदर बनाने के लिए शुक्रिया ओह और हैप्पी बर्थडे क्यूटनेस.’
 

विराट कोहली ने किया रिप्लाई
इस पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक कमेंट में अनुष्का के लिए लिखा, ‘तुम मेरी ताकत हो. तुम मेरी गाइडेंस फोर्स हो. हम दोनों साथ हैं, इसके लिए मैं हर रोज भगवान का धन्यवाद करता हूं. मैं तुमसे प्यार करता हूं.’
2017 में हुई थी ‘विरुष्का’ की शादी
विराट और अनुष्का को उनके फैंस प्यार से ‘विरुष्का’ (Virushka) कहते हैं. अभी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए यूएई में हैं. दोनों ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी की थी. उनकी 11 जनवरी को एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है.
इस क्रिकेटर की बायोपिक में होंगी अनुष्का
अनुष्का शर्मा की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वो नवदीप सिंह की ‘कनेड़ा’ और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी. एक्ट्रेस को आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. उन्होंने पिछले साल ओटीटी के लिए वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और फिल्म ‘बुलबुल’ को प्रोड्यूस किया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top