Uttar Pradesh

Pilibhit News: खुली हवा में करना चाहते हैं मॉर्निंग वॉक तो आएं एकता सरोवर, बस इतनी लगेगी फीस



रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत. आज से कुछ सालों पहले तक पीलीभीत के लोगों के पास मॉर्निंग वॉक और जोगिंग के लिए सड़कों के साथ एकमात्र गांधी स्टेडियम के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इस बीच कुछ समय पहले ही पीलीभीत के बदहाल पड़े घन्नई ताल को सवांर कर एकता सरोवर का रूप दिया गया है. सरोवर के चारों ओर तकरीबन 700 मीटर का पाथ-वे बनाया गया है. आजकल ये पार्क लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में नौगवां चौराहे के समीप स्थित घन्नई ताल लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा था, लेकिन लगभग 2 साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस सरोवर में विशेष रूचि दिखाकर इसका कायाकल्प किया. कायाकल्प के बाद इस सरोवर को एकता सरोवर का नाम दिया गया. इस सरोवर में बीचोंबीच एक खूबसूरत फव्वारा लगाया गया है. साथ ही सरोवर के चारों ओर तकरीबन 700 मीटर लंबा एक पाथ-वे भी बनाया गया है. कायाकल्प के बाद से ही यह पार्क मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

100 रुपये में बनवाएं मंथली पासएकता सरोवर में प्रवेश करने के लिए टिकट की अनिवार्यता है. एक बार के प्रवेश के लिए लगने वाले टिकट की कीमत 5 रुपए है. वहीं, जॉगिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोग 100 रुपए की कीमत चुका कर अपना मंथली पास भी बनवा सकते हैं. यह पार्क गर्मी के दिनों में सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है, तो वहीं सर्दियों में इस पार्क के खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fitness, Health News, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 09:40 IST



Source link

You Missed

WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
Top StoriesNov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में 9 मौतें हुईं, जिनमें 5 आत्महत्याएं शामिल हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होने के डर के कारण होने का दावा किया जा रहा है |

भारत में मतदाता सूची में बदलाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने अपनी…

Scroll to Top