Uttar Pradesh

बाराबंकी जेल में कैदी बने क्रिकेटर, हथियार पकड़ने वालों ने थामा बैट-बॉल



रिपोर्ट संजय यादव

बाराबंकी में आईपीएल (IPL) की तरह ही जेपीएल यानी जेल प्रीमियर लीग का बेहद दिलचस्प आयोजन किया गया. कभी चाकू और बंदूक का इस्तेमाल कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर जेल तक पहुंचने वाले बंदियों ने बैट और बॉल को थामा. जेपीएल में बंदी और जेल स्टाफ की कुल 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें से तेंदुलकर और द्रविड़ टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंची. जिसमें से तेंदुलकर टीम ने जेल स्टाफ की द्रविड़ टीम को बेहद शानदार मुकाबले में हराया.

बाराबंकी जेल में अपराध की दुनिया से ताल्‍लुक रखने वाले खुराफाती क्रिकेट के मैदान में हाथों में बेट और बॉल लिए नजर आए. दरअसल, बाराबंकी जिला कारागार में बीते करीब एक हफ्ते से जेपीएल का आयोजन हो रहा था. जिसमें बंदी और जेल स्टाफ की 10 टीमों ने हिस्सा लिया.

10 ओवर के फाइनल मैच में जेल स्टाफ की द्रविड़ टीम ने 60 रन बनाये और 61 रन का लक्ष्य बंदियों की तेंदुलकर टीम के सामने रखा. जिसे तेंदुलकर टीम ने केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच के दौरान जबरदस्त रोमांच और खेल भावना नजर आई.

अपराधियों ने पकड़े बैट और बॉलइस फाइनल मुकाबले में जुर्म की दुनिया के खिलाड़ियों ने क्रिकेट ग्राउंड में जमकर चौके-छक्के लगाए और जेल स्टाफ की टीम के पसीने छुड़ा दिये. इस लीग के आयोजन में बाराबंकी जिला कारागार में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह और जेलर आलोक शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई, जबकि डिप्टी जेलर मनीष कुमार सिंह खुद जेल स्टाफ की द्रविड़ टीम के कैप्टन रहे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की तरह प्रदर्शनडिप्टी जेलर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि हमारे कैदी भाइयों ने एकदम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की तरह प्रदर्शन किया और एक शानदार मैच में हमारी टीम को परास्त किया है. वहीं कैदियों की तेंदुलकर टीम की कप्तानी कर रहे कृष्णदेव मिश्रा ने इस मैच के लिये जेल अधीक्षक और अन्य स्टाफ का आभार जताया. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारा मानसिक तनाव काफी कम हुआ और हम लोगों ने काफी एन्जॉय किया.

खिलाड़ियों की हौंसला अफजाईइस लीग के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह और जेलर आलोक शुक्ला भी मौजूद रहे. जिन्होंने मैच खेल रहे कैदियों और जेल स्टाफ की जमकर हौसला अफजाई की. जेल अधीक्षक पीपी सिंह की मानें तो कैदियों को मानसिक अवसाद से बाहर निकालने और उनकी मनोदशा सुधारने के लिए जिला कारागार में जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 20:48 IST



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top